IFS Officer of 1989 Batch विक्रम मिस्री भारत के नए विदेश सचिव होंगे , विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे

202

IFS Officer of 1989 Batch विक्रम मिस्री भारत के नए विदेश सचिव होंगे ,विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे

भारत को नए विदेश सचिव मिल गए हैं। सरकार ने देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री को अगला विदेश सचिव नियुक्त किया है। विक्रम मिस्री की नियुक्ति 15 जुलाई को होगी। विक्रम मिस्री भारत के नए विदेश सचिव होंगे वर्तमान में भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा हैं।

collage 1 2 e1719592038441

आपको बता दें कि क्वात्रा का कार्यकाल इस साल 30 अप्रैल को ही खत्म हो गया था लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। विनय मोहन क्वात्रा ने 30 अप्रैल 2022 को विदेश सचिव का कार्यभार संभाला था। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि डिप्टी एनएसए विक्रम मिस्री की विदेश सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि विक्रम मिस्री वर्ष 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं।

Screenshot 20240628 225306 980

कौन हैं मिसरी
मिसरी, जिन्होंने प्रधानमंत्रियों इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में काम किया है, वह विदेश मंत्रालय में चीन के मामले में सबसे आगे रहने वाले लोगों में से एक हैं. उनकी आखिरी राजदूत के रूप में पोस्टिंग बीजिंग में थी. मिस्री को जनवरी 2022 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उनके पद पर नियुक्त किया गया था.