Indian Railways Vande Bharat Metro Service: यात्रियों के लिए खुश खबर , भोपाल से इन तीन मार्गों पर चलेगी वंदे भारत

497
Indian Railways Vande Bharat Metro Service

Indian Railways Vande Bharat Metro Service: यात्रियों के लिए खुश खबर , भोपाल से इन तीन मार्गों पर चलेगी वंदे भारत

भारतीय रेल वंदे भारत मेट्रो सेवा को लेकर अहम कदम उठा रही है या यूं कहे कि रेलवे ने वंदे भारत मेट्रो सेवा की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। नई दिल्ली से आगरा और भोपाल से बैतूल, सागर, और शाजापुर के बीच 200 किलोमीटर की रेंज में वंदे भारत मेट्रो सर्विस शुरू की जा रही है।

इस यात्री को तेजी से और सुरक्षित यात्रा का फायदा होगा।

भोपाल से चलने वाली वंदे भारत मेट्रो रेलों के मार्ग की चर्चा करें तो पहली गाड़ी भोपाल से होशंगाबाद-इटारसी होते हुए बैतूल तक चलने वाली है, जबकि दूसरी गाड़ी भोपाल से बीना होते हुए सागर को कनेक्ट करेगी। वहीं तीसरी गाड़ी सीहोर होते हुए शाजापुर तक पहुंचेगी।

आपको बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों के लिए ज्यादा जानकारी जून के आखिर तक जारी होने की उम्मीद है। ऐसा बताया जा रहा है जुलाई में इस सेवा का श्री गणेश किया जाएगा। इन गाड़ियों को औसतन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालित करने का दावा है, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा का वक्त बहुत कम हो जाएगा।

हर एक गाड़ी में आठ से दस डिब्बे होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों के लिए ज्यादा बैठने की क्षमता सुनिश्चित होगी।

Ambala Road Accident: आज सुबह बड़ा हादसा, वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल,राष्ट्रपति एवं PMने जताया दुःख