Ambala Road Accident: आज सुबह बड़ा हादसा, वेष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल,राष्ट्रपति एवं PMने जताया दुःख
अंबाला. हरियाणा के अंबालामें शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं, 19 के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है. गाड़ी में कुल 26 लोग सवार थे.
जानकारी के अनुसार, यूपी के श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रेवलर आगे चल रहे ट्राले से जा भिड़ी थी. अंबाला के एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास जीटी रोड पर यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यूपी के बुलंदशहर के श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे. इस दौरान यहां पर एक आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगाई और फिर पीछे से आ रही ट्रेवलर ट्रक से भिड़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस भी मौके पर पंहुची.
हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2024