Indore Weather : इंदौर में झमाझम, सांवेर में 24 घंटे में 4 इंच पानी

इस बार इंदौर में बारिश का आंकड़ा 45 इंच पर

771

Indore Weather : इंदौर में झमाझम, सांवेर में 24 घंटे में 4 इंच पानी

Indore : जिले में आज सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 32.3 मिलीमीटर (सवा इंच) से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में इस अवधि में सर्वाधिक 4 इंच वर्षा सांवेर क्षेत्र में हुई। शहर में 5 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिन व रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और 9 बजे बाद फिर बारिश शुरू हो गई।

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज तक 349.1 मिलीमीटर (पौने 14 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 994.4 मिलीमीटर (सवा 39 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 645.3 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 25 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

अभी शहर के पूर्वी व पश्चिम दोनों क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। सितम्बर के दूसरे हफ्ते बाद भी हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बार जिले में बारिश का आंकड़ा 45 इंच से ज्यादा हो चुका है। सितम्बर माह में कहीं रिमझिम हो रही है तो कहीं हल्की बारिश। फिर 15-20 मिनिट होने के बाद बारिश थम जाती है और कुछ देर बाद फिर शुरू हो जाती है। कई क्षेत्रों में तो सड़कों पर पानी बह निकला। इस बार सितम्बर में अब तक 232 मिमी (9.13 इंच बारिश) हो चुकी है। वैसे मानसून की रवानगी 15 सितम्बर के आसपास होती है। इस बार भी सितम्बर के पहले हफ्ते में मौसम ने यही संकेत दिए थे, लेकिन छोटे-छोटे सिस्टम होने के कारण बारिश होती रही।

IMG 20220916 WA0081

मौसम विशेषज्ञ पीके साहा के मुताबिक मप्र के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से के पास मानसूनी सिस्टम वेलमार्क लो बना हुआ है। राजस्थान के कोटा से इस सिस्टम से सीधी हुई मानसून टर्फ लाइन भी गुजर रही है। इसके कारण प्रदेश में नमी आ रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कुछ देर धूप निकलने के बाद बारिश शुरू हो गई है। विभाग के मुताबिक अभी 18 सितम्बर से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते प्रदेश में कुछ हिस्सों में इसका असर 19 से 22 सितम्बर तक हो सकता है। इस दौरान मौसम में नमी के साथ बारिश होगी।

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1140.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 901 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 980.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 1102 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 848.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष अभी तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 692.4 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 620.7 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 634.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 624.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 654.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।