International Astrology Festival : देशभर के ज्योतिष 17 नवंबर को उज्जैन आएंगे  

ज्योतिष, वास्तु, टैरो कार्ड, हस्तरेखा, जन्म कुंडली विशेषज्ञ शामिल होंगे 

685

Indore : ज्योतिष के विभिन्न पहलुओं पर देशभर के ज्योतिष, वास्तु, टैरो कार्ड रीडर और जन्म कुंडली विशेषज्ञ वर्तमान परिदृश्य में ज्योतिष के महत्व पर एक दिवसीय आयोजन में शामिल होंगे। इन विषयों और भारतीय ज्योतिष विधा के विविध गुणों पर उज्जैन में विशेष चर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन 17 नवंबर को होगा। ज्योतिष सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के संयोजक पंडित योगेंद्र महंत और आयोजक पंडित दिनेश गुरु ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
इस ज्योतिष सम्मेलन में देश के विख्यात 101 से ज्यादा शख्सियत शामिल होंगी और ज्योतिष के वर्तमान परिदृश्य पर अपनी राय और विचार विमर्श रखेंगी। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। ज्योतिष की विशेष हस्तियों में डॉ एचएस रावत दिल्ली, डॉ कैप्टन लेखराज शर्मा हिमाचल प्रदेश, आचार्य अजय भांबी दिल्ली, आचार्य अनिल वत्स दिल्ली, जीडी वशिष्ठ,(लाल किताब) दिल्ली, आचार्य राजू शास्त्री (सूरत), विप्लव कुमार (जम्मू), आचार्य पंकज जोशी (वापी गुजरात), सुनीता दुबे (भोपाल), डॉ विक्रम वैद्य (अहमदाबाद), डॉ निलेश शाह (मुंबई) और आचार्य प्रसाद जोशी (पुणे), आदि विशेष हस्तियां शामिल होंगे। यह सभी ज्योतिष वास्तु टैरो कार्ड कुंडली मिलान आदि के विशेषज्ञ हैं।