Thakur Puran Singh Memorial ‘Sutra Samman’: वरिष्ठ कवि शरद कोकास को ठाकुर पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’

611

Thakur Puran Singh Memorial ‘Sutra Samman’: वरिष्ठ कवि शरद कोकास को ठाकुर पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’

भिलाई: आज भिलाई शहर में अपार जन समुदाय की उपस्थिति में वरिष्ठ साहित्यकार ,कवि श्री  त्रिलोक महावर के मुख्य आतिथ्य और वरिष्ठ कवि नासिर अहमद सिकन्दर की अध्यक्षता में पत्रिका ‘समकालीन सूत्र’ जगदलपुर की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार, कवि शरद कोकास को ठाकुर पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’ प्रदान किया गया । इस अवसर पर कविशरद कोकस के साहित्यिक अवदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम में कवि रजत कृष्ण और आलोचक अजय चंद्रवंशी द्वारा शरद कोकास की कविताओं पर आलेख पढ़ा गया ।

Thakur Puran Singh Memorial 'Sutra Samman'
Thakur Puran Singh Memorial ‘Sutra Samman’

 

 

कार्यक्रम को कल्याण कॉलेज भिलाई के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा तथा प्राचार्य डॉ अग्रवाल ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कवि कमलेश्वर साहू ने किया ।

Memories: आँगन के नीम जैसा कड़वा गुणकारी प्रेमीला बचपन 

Amazing: Living Root Bridge Meghalaya- जीवित पौधों की जड़ों से निर्मित