List of Drug Dealers : नशा बेचने वालों लगाम, प्रशासन, पुलिस और निगम साझा कार्रवाई करेगा!

कलेक्टर ने पुलिस से नशे के सौदागरों की सूची मांगी, बुलडोजर चलेगा

754

List of Drug Dealers : नशा बेचने वालों लगाम, प्रशासन, पुलिस और निगम साझा कार्रवाई करेगा!

Indore : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम साझा कार्रवाई कर नशा माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटा है। इस कड़ी में कलेक्टर ने पुलिस से सूची मांगी है, कि जहां भी नशे की पुड़िया बिकती पाई गई हो, उन दुकानों की सूची तैयार कर भेजें। कलेक्टर ने आने वाले वक्त में इनके खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई के संकेत दिए।
कलेक्टर मनीष सिंह ने पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी दुकान से नशे की पुड़िया बिकती पाई जाएं तो वह उसकी जानकारी जिला प्रशासन से साझा करें। जानकारी के आधार पर जिला प्रशासन उक्त स्थान के निर्माण की जांच कर उस पर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम देगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे कई छोटी-बड़ी दुकानें, कैफे, रेस्टोरेंट्स, होटल जहां से नशे के सामग्री का आदान-प्रदान हुआ तो उन पर आने वाले वक्त में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इंदौर में नशे का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा ड्रग्स और गांजे सहित नशे की पुड़िया अवैध रूप से बेचने वालो पर सीधा फोकस किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब की तस्करी,शराब माफिया और भांग माफियाओं पर सतत करवाई कर रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा पुलिस और प्रशासन से मिलने वाली जानकारी के आधार पर नशे माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। संदेश साफ है शिवराज सरकार नशा माफियाओं कि मध्य प्रदेश में कमर तोड़ने जा रही है। देशभर में बिकती है इंदौर में बनी अवैध मुनक्का, कलेक्टर ने दिए अवैध मुनक्का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त करने के संकेत।
जिला प्रशासन द्वारा पहले अवैध शराब के ऊपर व्यापक कार्रवाई की गई और अब मस्ताना और सनन मुनक्का को लेकर कार्रवाई की जा रही है । भांग से जुड़े उत्पाद जिसे अमानक तरीके से बनाया जा रहा है। उनमें मस्ताना, सनन, माहेश्वरी मुनक्का के नाम भी शामिल हैं।
इनकी जांच के बाद पाया गया कि इन मुनक्का में भांग की मात्रा अधिक मिलाई गई है। इससे मजदूर वर्ग सीधा प्रभावित होता है और वह नशे का आदी होता है। कलेक्टर ने साफ किया है कि मुनक्का का निर्माण आयुष विभाग द्वारा औषधि के रूप में किया जाता है, जो सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन, पिछले कुछ समय से मुनक्का माफिया इसका इस्तेमाल नशे की गोलियों के तौर पर कर रहे हैं। इसका पूरे देश में जाल बिछा है।
कलेक्टर ने साफ किया है कि जल्द ही मुनक्का के नाम पर नशा परोसने वालों पर और व्यापक कार्रवाई की जाएगी। शहर में लंबे समय से सनन मुनक्का और भांग का करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। जिसकी पूरी तरह जल्द ही कमर तोड़ दी जाएगी।