मलावी देश के उपराष्‍ट्रपत‍ि की प्‍लेन क्रैश में मौत

168

मलावी के उपराष्‍ट्रपत‍ि की प्‍लेन क्रैश में मौत

कुछ दिन पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. अब ऐसी ही एक और खबर आई है. पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्‍ट्रपत‍ि को लेकर जा रहा सैन्‍य विमान हादसे का श‍िकार हो गया है.

हादसे में उपराष्‍ट्रपत‍ि साउलोस चिलिमा समेत सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है क‍ि विमान का मलबा मिल गया है और क‍िसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है.

एक दिन पहले उपराष्‍ट्रपत‍ि का विमान लैंड‍िंंग से कुछ समय पहले अचानक गायब हो गया था. उससे संपर्क टूट गया था. सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया था. कहा गया था क‍ि विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारी उससे संपर्क करने की कोश‍िश कर रहे हैं, लेकिन अब तक के सारे प्रयास विफल रहे हैं. विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे उड़ान भरी थी.

Retired Soldier Heart Attack: योगा क्लास में स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए पूर्व सैनिक को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही मौत- Video 

खराब मौसम की वजह से हादसा
अब राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया कि विमान का मलबा मिल गया है. इसमें कोई भी जीवित नहीं बचा है. विमान को खोजने के प्रयास में सैनिक रात भर और सुबह तक चिकनगावा जंगल की खोज करते रहे. सुबह मलावी रक्षा बल के कमांडर ने जानकारी दी क‍ि खोज और बचाव अभ‍ियान पूरा हो गया है. बचाव दल ने पाया कि विमान पूरी तरह नष्ट हो गया है. हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है. चकवेरा ने कहा, हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है क‍ि उपराष्‍ट्रपत‍ि हमारे बीच नहीं हैं.

2014 से उपराष्ट्रपति थे डॉ. चिलिमा
बता दें क‍ि उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति अलग-अलग पार्टियों से आते हैं लेकिन 2020 के चुनाव के दौरान दोनों ने मिलकर गठबंधन बनाया था. राष्ट्रपति चकवेरा ने डॉ चिलिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान, समर्पित पिता और शानदार उपराष्ट्रपति बताया. 51 वर्षीय डॉ. चिलिमा, पूर्व सरकारी मंत्री राल्फ कसांबरा की अंत्येष्टि में सरकार का प्रतिनिधित्व करने जा रहे थे. कसांबरा की चार दिन पहले मौत हो गई थी. डॉ. चिलिमा 2014 से मलावी के उपराष्ट्रपति थे.

Malawi Vice President Plane Missing:मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता, साथ में सवार थे 9 लोग