Medical Representatives Sitting On Strike : आमजनों से जुड़ी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स! 

8 सूत्रीय मांगों को लेकर देश भर में हड़ताल पर! 

292

Medical Representatives Sitting On Strike : आमजनों से जुड़ी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स!

Ratlam : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने आज देश भर में हड़ताल का अलख जगाते हुए अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, इसी तारतम्य में रतलाम पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने सभा आयोजित कर अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें मुख्य रूप से, पोस्टल एंप्लॉयज यूनियन के कॉम आई एल पुरोहित, एलआईसी के प्रियेश शर्मा, पेंशनर्स संघ के कीर्ति शर्मा, सीटू के एमएल नगावत, आंगनवाड़ी संघ की संरक्षक श्रीमती गीता देवी राठौर, बैंक एंप्लॉयज यूनियन के नरेंद्र जोशी, लेखक संघ के रणजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

 

कॉम नरेंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारों द्वारा आमजन को भ्रमित किया जा रहा हैं, मंहगाई चरम पर हैं, प्रदेश की वित्तीय स्थिति दयनीय हैं परंतु चुनाव जीतने के लिए रेवड़ी संस्कृति चरम पर है, जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मस्जिद मुद्दों को उठाया जाता है, ओल्ड पेंशन स्कीम, को लेकर शीघ्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 

प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि आज की हड़ताल मुख्य रूप से आमजन से जुड़ी मांगे जैसे दवाओं पर 0% जीएसटी, चिकित्सीय उपकरणों को टैक्स साथ ऑनलाइन दवा व्यापार को बंद किया जाए, दवाओं के अनैतिक व्यापार को लेकर नीति बनाई जाए, निरंकुश दवा कंपनियों के दमन को रोका जाए, न्यूनतम वेतन 26 हजार, चार श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए एवं पुराने श्रम संहिताओं को बहाल किया जाय।

IMG 20231220 WA0090

सभा के पश्चात हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई, शौक नही मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी हैं। दवाओं के दाम कम करो। न्यूनतम वेतन देना होगा। कटनी छटनी बंद करो।

 

जैसे नारों से कलेक्टोरेट परिसर गुंज उठा। अपनी मांगों को लेकर 1 ज्ञापन एसडीएम संजीव केशव पांडे को सौंपा, ज्ञापन का वाचन निखिल मिश्र ने किया।

 

इस अवसर पर अभिषेक जैन, रशीद खान, स्नेहिल मोघे, अविनाश पोरवाल, संजय व्यास, गोपाल चौहान, आशिक अंसारी, पवन धाकड़, रविन्द्र शर्मा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह रावत ने तथा आभार यदेंद्र जोशी ने माना।