विधायक ने हाथ से ही गिरा दिया निर्माणाधीन ओपन जिम का कंक्रीट पिलर

826

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: भिण्ड शहर में चल रहे ओपन जिम के निर्माण के दौरान निर्माण कार्य देखने गए विधायक द्वारा हाल ही में खड़े किए गए कंक्रीट पिलर को हाथ से ही गिरा कर घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल दी। साथ ही गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य देखकर विधायक ने इंजीनियर को भी जमकर फटकार लगाई। साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए ठेकेदार और नगरपालिका इंजीनियर को हिदायत दी।

दरअसल भिंड शहर में ओपन जिम बनाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राशि दी गई थी। जिसका निर्माण कार्य गौरी सरोवर किनारे चल रहा है। शनिवार को भिण्ड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह निर्माण कार्य देखने पहुंचे। उन्होंने एक नजर में ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परख लिया और फिर जैसे ही उन्होंने कंक्रीट के पिलर को हाथ से धक्का दिया वह भरभरा कर गिर पड़ा। इसके साथ ही तार फेंसिंग के लिए लगाए गए सीमेंट पिलर भी जिम शुरू होने से पहले ही उखड़ने लगे। गौरी सरोवर किनारे ओपन जिम के निरीक्षण के दौरान घटिया काम देख कर नाराज हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ठेकेदार और इंजीनियर को लताड़ लगाई और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी। विधायक ने नगरपालिका इंजीनियर से कहा कि शहर में उच्च गुणवत्ता से कराए जाएं काम, मेरा ही आदमी या कार्यकर्ता क्यों न हो घटिया काम वाले को बख्शा न जाये

देखिए वीडियो क्या कह रहे है- संजीव सिंह कुशवाह, बसपा विधायक, भिंड