Neck Placard Against Bribery : खेत तक रास्ता देने के बदले SDM पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप!

राजस्व विभाग के खिलाफ पति, पत्नी ने गले में तख्ती टांगकर प्रदर्शन किया!

816

Neck Placard Against Bribery : खेत तक रास्ता देने के बदले SDM पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप!

Vidisha : एक दंपत्ति गले में राजस्व विभाग के खिलाफ तख्ती टांगकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस पर उन्होंने लिखा कि राजस्व विभाग सबसे भ्रष्ट विभाग है। दंपति का आरोप है कि खेत जाने के लिए रास्ता न होने पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन, सिरोंज एसडीएम ने इस काम के 50 हजार रुपए मांगे। इसके विरोध में उन्होंने यह प्रदर्शन किया है।

जिले की सिरोंज तहसील के घुटुआ गांव में रहने वाले छोटेलाल साहू अपनी पत्नी के साथ गले में ‘राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार’ लिखी हुई तख्ती लटकाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया, जिसमें बताया कि उनके खेत के चारों तरफ जयनारायण शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों की जमीन लगी है। जिससे वह अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहे।

इस कारण वे अपनी पांच बीघा जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास खेत तक जाने के लिए रास्ता न होने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। रास्ता मांगने के लिए सिरोंज एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगाया। जिसे एसडीएम हर्षित चौधरी ने कैंसिल कर दिया। रास्ता देने के लिए उन्होंने 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। यह गंभीर आरोप लगाते हुए छोटेलाल साहू ने कलेक्टर से गुहार करते हुए अपने खेत तक जाने के लिए रास्ता मांगा है।