मंच पर बेहोश हुए Nitin Gadkari , भाषण के दौरान गिरे

352

मंच पर बेहोश हुए Nitin Gadkari, भाषण के दौरान गिरे

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते समय अचानक मंच पर गिर पड़े। मंच पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले गए।

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी बेहोश हो गए. शुगर लेवल गिरने से उनकी तबीयत खराब हुई. भाषण के दौरान गडकरी को चक्कर आया मंच पर गिर गए. अब उनकी तबीतय स्थिर बताई जा रही है. दरअसल, यवतमाल में एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नितिन गडकरी पहुंचे थे. प्रचार के दौरान ही उनकी तबीतय खराब हो गई.

वो भाषण दे रहे थे तभी उन्हें चक्कर आ गया और वो मंच पर गिर गए. मंच पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री को संभाला. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद लोग और उनके सुरक्षाकर्मी नितिन गडकरी को उठा रहे हैं.

आराम से बाद शुरू किया भाषण

बुधवार (24 अप्रैल) को पुसद में शिवाजी ग्राउंड में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में सभा का आयोजन किया गया था. जैसे ही नितिन गडकरी मंच पर बोलने के लिए उठे उन्हें चक्कर जैसा महसूस हुआ. कुछ देर आराम करने के बाद नितिन गडकरी ने फिर से अपना भाषण शुरू किया.

नितिन गडकरी को कुछ मिनट मंच के पीछे ले जाया गया. कुछ मिनट के विश्राम के बाद गडकरी ने पुसद की सभा को फिर संबोधित करना शुरू किया. गौरतलब है कि नितिन गडकरी विदर्भ में एनडीए प्रत्याशियों के लिए आज तीन अलग-अलग सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. पुसद की सभा बुधवार के दिन की उनकी दूसरी सभा थी.

बता दें कि तेज गर्मी की वजह से इस समय विदर्भ में हर जगह तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच है. नागपुर में नितिन गडकरी के कार्यालय के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अब पूरी तरह से ठीक हैं. वो अपनी तीसरी पूर्व निर्धारित सभा को भी संबोधित करेंगे. सुबह चिखली और दोपहर को पुसद की सभा के बाद नितिन गडकरी की तीसरी सभा वर्धा लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले वरुड शहर में होगी.