Police gave a warning; ‘The Kashmir Files’ व्हाट्सऐप स्कैम

1143
ने 'The Kashmir Files'

Police gave a warning; ‘The Kashmir Files’ व्हाट्सऐप स्कैम

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों सुर्खियों में है.लोग इस फिल्म को देखने को लेकर उत्साही है। इसके ट्रेलर देखे जा रहे है जिसका लाभ उठाते हुए हैकर्स सक्रीय हो गए है .हैकर्स लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को फिल्म का लिंक भेज रहे हैं. जैसे ही इस लिंक पर कोई यूजर क्लिक करता है उसका फोन हैक हो जाता है. इस बात की चेतावनी पुलिस ने जारी की है.

'The Kashmir Files'

एक खबर अनुसार नोएडा के अपर पुलिस उपयुक्त (Additional Commissioner of Police, Noida ) रणविजय सिंह ने लोगों को इस मैसेज को लेकर सावधान किया है. उन्होंने लोगों को यह चेतावनी दी है कि वॉट्सएप पर इस फिल्म से जुड़े फ्री डाउनलोड लिंक्स के मैसेज पर ध्यान न दिया जाए, क्योंकि ये दरअसल हैकर्स का बिछाया जाल है.

Police gave a warning-

फर्जी लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को कश्मीर फाइल्स मूवी तो नहीं मिलेगी, बल्कि साइबर क्रिमिनल स्मार्टफोन को न सिर्फ हैक कर सकेंगे, बल्कि फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट भी खाली कर देंगे.व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप या सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. अगर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा लिंक शेयर किया जाता है तो यह और भी बड़ा खतरा हो सकता है. यहां तक ​​​​कि अगर ऐसा लिंक किसी ज्ञात व्यक्ति द्वारा साझा किया जाता है, तो यूजर को पहले उस व्यक्ति से संपर्क करना चाहिए ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि लिंक वैध है या नहीं

Canceled Cheque देने से पहले सावधान रहें ,अकाउंट खाली भी हो सकता है