Police Officers Shifted: मंदसौर में 6 निरीक्षकों का तबादला, 8 थाने प्रभावित,SP ने आदेश जारी किए 

493
CMO's Transfer List

Police Officers Shifted: मंदसौर में 6 निरीक्षकों का तबादला, 8 थाने प्रभावित,SP ने आदेश जारी किए 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जिला बल पुलिस थाना क्षेत्रों में फेरबदल करते हुए 6 निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है ।

आदेश के अनुसार सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को जिला मुख्यालय सिटी कोतवाली इंचार्ज बनाया है । नाहरगढ़ से दिनेश प्रजापति को सीतामऊ लगाया है । पुलिस लाइंस में रिजर्व रमेशचंद्र डांगी को नाहरगढ़ थाना प्रभारी ओर उप निरीक्षक विकास गेहलोत रुनिजा चौकी इंचार्ज को चंदवासा चौकी प्रभारी , सुरेंद्र सिंह सिसौदिया को चंदवासा से रुनिजा भेजा गया है और थाना गरोठ से भीमसिंह राठौड़ को बूढ़ा चौकी प्रभारी बनाया है ।

IMG 20240110 WA0106

पुलिस विभाग के इस फेरबदल से आठ पुलिस थाना क्षेत्र प्रभावित हुए हैं!

1992 Batch IAS Promoted: वरिष्ठ IAS अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत