Preparation for Rangpanchami Ger : रंगपंचमी की गेर को लेकर पुलिस सख्त, एडवाइज़री जारी!

अशांति न फैल सके, इसके लिए बदमाशों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी!

212

Preparation for Rangpanchami Ger : रंगपंचमी की गेर को लेकर पुलिस सख्त, एडवाइज़री जारी!

 

Indore : पुलिस ने रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के लिए  एडवाइज़री और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करे, महिलाओं, युवतियों से छेड़छाड़ करे या नशा करके गाड़ी चलाए तो सीधे पुलिस को बताएं। गेर में हथियार लेकर चलना और नशा करना प्रतिबंधित होगा।

रंगपंचमी गेर की तैयारी को लेकर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह (कानून व्यवस्था) ने बुधवार को सभी जोन के डीसीपी सहित पुराने अफसरों के साथ बैठक की। गेर में आने वाले परिवारों की सुरक्षा के लिए गेर मार्ग पर 8 से 10 पुलिस सहायता केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा है। गेर में मुख्यमंत्री के आने की संभावना के मद्देनजर विशेष सुरक्षा व्यवस्था इंटेलिजेंस द्वारा की जा रही है।

गेर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डिंग सिस्टम, अभद्रता न करने की अपील वाले जिंगल्स चलाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से इस बार गेर को लेकर प्रशासन ने जहां गाइड लाइन बनाई, वहीं पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। गेर में अशांति न फैल सके, इसके लिए बदमाशों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

IMG 20240328 WA0041

रंगपंचमी गेर को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

– मनचलों बदमाशों पर रहेगी ड्रोन कैमरे से  नजर

– इसका करना होगा पालन

– गेर में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाएं।

– भड़काऊ नारेबाजी करने से बचें।

– केमिकल का उपयोग न करें।

– भीड़ पर गीले टाट, गुब्बारे, जूते चप्पल न फेंके।

– सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, मैसेज, फोटो, वीडियो वायरल न करें।

– भीड़ में किसी के कपड़े नहीं फाड़े जाएं।

– मादक पदार्थ का सेवन न करें। किसी प्रकार के हथियार लेकर न चलें।

– चिन्हित व प्रतिबंधित भवनों से दूरी बनाए रखें।

– एंबुलेंस और पुलिस वाहन के लिए रास्ता दिया जाए।

 

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने गेर के दौरान शिकायत करने के लिए 0731-2522500, 2522501 नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा डायल 100 या क्राइम वॉच के वाट्सएप नंबर 7049124445 पर सूचना दे सकते हैं। घटना के वीडियो भी भेज सकते हैं।