Saw The Cleaning System of Indore : वडोदरा के दल ने सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट देखा!

उपमहापौर नंदबेन जोशी ने कहा 'इंदौर का स्वच्छता अभियान अद्भुत!'

557

Saw The Cleaning System of Indore : वडोदरा के दल ने सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट देखा!

Indore : स्वच्छता में छठी बार नंबर वन शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के कई प्रदेशों और शहरों के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है। आज वड़ोदरा नगर निगम के 13 सदस्यों के दल ने शहर की सफाई व्यवस्था और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया।

इस दल में वडोदरा नगर निगम की उपमहापौर नंदबेन जोशी, स्थायी समिति के सदस्य डॉ शीतल मिस्त्री, मनोज पटेल, अजीत दाधीच, स्नेहल पटेल, रश्मिका वाघेला, रंग आयरे और पार्षद आशीष जोशी, घनश्याम पटेल और नगर निगम सचिव चिंतन देसाई और कार्यकारी अभियंता धर्मेश राणा, कश्यप शाह; वार्ड अधिकारी रितेश सोलंकी थे।

इसके साथ ही वडोदरा उपमहापौर व 13 सदस्यीय दल द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर महापौर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने पर सभी का स्वागत करते हुए, इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व गत दिनों जारी किए ग्रीन बांड के बारे में जानकारी दी गई।

इस पर वडोदरा उपमहापौर नंदबेन जोशी ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में हम गत कई वर्षो से सुन रहे थे। किंतु, आज हमने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखा और मेरे परिचित जो कि इंदौर में निवासरत उन्होंने बताया कि इंदौर पर रंगपंचमी पर निकलने वाले गैर के दौरान लाखों की संख्या में जहां पब्लिक मौजूद होकर गैर का आनंद ले रही थी। उसी गैर की समाप्ति के ठीक एक घंटे के अंदर पूरे गैर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर उसे पुनः साफ और स्वच्छ कर दिया गया।

यह सुनकर हम आश्यर्च चकित हुए कि जहां पर कुछ देर पहले इतनी जनता थी और कचरा व गंदगी फैली हुई थी, वहां पर इतने कम समय अभियान चलाकर इंदौर नगर निगम ने यह कर दिखाया। कहा जा सकता इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नंबर वन शहर नहीं है, यहां का स्वच्छता अभियान अद्भुत है। आज यह देखकर साबित भी हो गया।

वडोदरा नगर निगम के 13 सदस्यों वाले दल ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेग्रीगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित 400 टीपीडी मैकेनाइज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया।