धूमधाम से निकली श्री राम बारात, ढोल प्रतियोगिता हुई श्री राम विवाह लीला

719

धूमधाम से निकली श्री राम बारात, ढोल प्रतियोगिता हुई श्री राम विवाह लीला

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित श्री रामलीला दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आज श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से भगवान श्री राम की भव्य बारात निकली। बारात श्री द्वारकाधीश मंदिर से लीला स्थल गांधी स्टेडियम तक पहुंची। यहां पर बनी जनकपुरी में बारात का जनकपुर वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, समाजसेवी चंद्रकांत अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघल,सभापति गण कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मीरा यादव, मनजीत कलोसिया, नाजिया बेगम, शिवकिशोर रावत, पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, दिलीप गोस्वामी, नारायण सिंह ठाकुर, गीतांजलि मनीष चौधरी, रमा अरविंद चंद्रवंशी, रफत जहां सिद्दीकी, संजय ठाकुर, अमित कापरे, मीना साहू, मनीषा हन्नू बंजारा, राहुल प्रधान, धर्मदास मिहानी, कन्हैया लाल मिहानी, तुलसा वर्मा, सीमा भदोरिया, वंदना ओझा, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश भूरिया, अंजली कलोसिया, मुकेश चंद्र मैना, संदेश पुरोहित, दीपक अग्रवाल, जय किशोर चौधरी, हरप्रीत छाबड़ा, श्री सुभाष मालवीया, अभिषेक तिवारी, राहुल सिंह सोलंकी, जोगिंदर सिंह, मयंक मेहतो, राहुल चौरे,सामाजिक कार्यकर्ता लखन बेस, संजय दुबे सहित अन्य मौजूद थे। श्री राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं ने आत्मीय स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

IMG 20220930 WA0163

भक्तों ने भी पुष्प वर्षा कर श्री राम बारात का स्वागत किया । कुछ स्थानों पर फलाहार भी बांटा गया। इस वर्ष श्रीराम बारात में बहुत खास यह रहा कि जिस रूट से बारात निकली, उस रूट पर पुष्प वर्षा और फलाहार का वितरण हुआ था। इस रूट पर तत्काल ही नगर पालिका के स्वच्छता दूतो ने सफाई करते हुए स्वागत में हुए कचरे को साफ किया। व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने यह शानदार पहल की है। गांधी मिनी स्टेडियम में श्री राम बारात का बहुत शानदार तरीके से स्वागत हुआ। यहां बहुत जोरदार आतिशबाजी हुई। पंडाल में विवाह मंडप सजाया गया, भगवान राम, भरत जी, लक्ष्मण जी, शत्रुघ्न जी ने विवाह किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने धर्मपत्नी के साथ कन्यादान किया और शहर के गणमान्य नागरिकों सहित आम जनता ने भी कन्यादान में भाग लिया। इसके पूर्व दोपहर में जय स्तंभ चौक पर अनोखी ढोल प्रतियोगिता हुई।