सोलह साल के सीएम शिवराज को जन्मदिन पर मिलेगा बहनों और प्रकृति का आशीष…

सोलह साल के सीएम शिवराज को जन्मदिन पर मिलेगा बहनों और प्रकृति का आशीष…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को जन्मदिन होने के साथ वह सीएम पद पर सोलह वर्ष पूरे कर रहे हैं। 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के गांव जैत में जन्मे शिवराज इस साल यानि 5 मार्च 2023 को 64 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे। मुख्यमंत्री पद पर पहली तीन पारियों में 13 वर्ष 17 दिन रह चुके शिवराज 5 मार्च 2023 को 16 साल पद पर रहने का रिकार्ड भी बना लेंगे। और यह जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इस जन्मदिन पर वह लाड़ली बहना योजना की सौगात देने वाले हैं। जन्मदिन के एक दिन पहले उन्होंने मध्यप्रदेश को एक नए जिले मऊगंज की सौगात दी है। यह मध्यप्रदेश का 53 वां जिला बन गया है। तो जन्मदिन पर पौधारोपण के उनके संकल्प पर अमल करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग हर नगरीय निकाय में “शिव वाटिका” का निर्माण कर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने जा रहा है,‌तो पार्टी स्तर पर हर मंडल स्तर पर पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। निश्चित तौर पर पौधारोपण की यह परंपरा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद खास है।
SHIVRAJ JI
हाल ही में सीएम शिवराज के प्रतिदिन पौधरोपण संकल्प के दो वर्ष पूरे हुए थे। दो साल पहले 19 फरवरी 2021 को उन्होंने प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था और तब से यह सिलसिला जारी है। उनके संकल्प को उनके जन्मदिन पर प्रदेश में हर जगह पौधारोपण कर नगरीय प्रशासन विभाग और भाजपा संगठन उन्हें अमूल्य उपहार दे रहा है। क्योंकि शिवराज सभी से जन्मदिन, पुण्यतिथि और हर यादगार और खुशी के अवसर पर पौधारोपण की अपील करते हैं। उन्होंने प्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पहला पौधा लगाया था। सीएम शिवराज ने दो वर्ष में कुल 2140 पौधे लगा चुके थे। इस दौरान वह जिन राज्यों में रहे, वहां पौधारोपण किया और महत्वपूर्ण हस्तियों संग भी पौधारोपण किया। शिवराज का संकल्प जन अभियान बन गया है, जिसकी झलक उनके जन्मदिन पर भी दिखेगी। प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकायों में “शिव वाटिका” बनाई जा रही है। प्रदेश की शिव वाटिका में 23 हजार 360 पौधे रोपे जाएंगे। भोपाल में शिव वाटिका में  12 बजे सीएम शिवराज पौधारोपण करेंगे। भोपाल में कालीबाड़ी (अवधपुरी) के पास शिव वाटिका में पौधारोपण होगा। किसान मोर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मंडल स्तर पर वृहद पौधारोपण करेगा।
तो लाड़ली बहना योजना के बारे में उनके विचार हैं कि “मैंने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ बनाई हैं, मैंने सोचा कि बहनों के लिए भी कुछ करना चाहिए। बहनों को उनके भाई साल में एक बार रक्षाबंधन पर उपहार देते हैं। मैंने सोचा कि मैं भी बहनों का भाई हूँ, तो साल में एक बार नहीं, हर महीने कुछ दूंगा। मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसके अन्तर्गत हर गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली बहन को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। बहनें इस पैसे से अपने परिवार की जरूरतें पूरी करेंगी और बुरे समय के लिए कुछ बचाकर भी रखेंगी। बहनें हाथ फैलाने वाली नहीं, देने वाली भी बन जाएंगी।” 5 मार्च को योजना के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के नाम संदेश में कहा है कि “मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। आप अनावश्यक परेशान न हों। इस योजना का लाभ लेने आपके गाँव, आपके शहर और आपके वार्ड में अधिकारी-कर्मचारी की टीम आएगी और वहीं बैठ कर आवेदन भरवाएगी। आप बिल्कुल परेशान न हों, आपका भाई है ना। योजना को बहुत सरल बनाया गया है। रविवार 5 मार्च को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दूंगा कि योजना का लाभ कैसे उठाना है। कहीं भटकना नहीं है, मैं हूँ ना। बहनें बिल्कुल चिंता न करें।”
तो लाड़ली बहना योजना और पौधारोपण के प्रदेशव्यापी क्रियान्वयन संग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना जन्मदिन मनाएंगे। एक तरफ करोड़ों बहनों का आशीष उन्हें मिलेगा तो दूसरी तरफ प्रकृति उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी कि पर्यावरण संरक्षण की सोच रखने वाले शिवराज जुग जुग जियो। हम सबकी तरफ से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…।
Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।