शिव को पूजकर शिवराज ने शिवराजपुर से कीJandarshan की शुरुआत…

- हाट, राशन, स्कूल, पानी, सड़क, बिजली, पट्टे, आवास तक सब कुछ देने की घोषणा - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट का किया जिक्र, शिवराज ने कहा पूरे प्रदेश में होगी जनदर्शन यात्रा

Khandwa By-Election
Khandwa By-Election

कौशल किशोर चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट

उपचुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिव का पूजन कर शिवराजपुर से जनदर्शन(Jandarshan) की शुरुआत रविवार को कर ही दी। उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के जनता के सामने स्वीकार किया कि भले ही कर्ज लेकर काम करना पड़े लेकिन प्रदेश की जनता को वह कोई कमी नहीं रहने देंगे। शिवराजपुर की जनता को मुख्यमंत्री हाट बाजार से लेकर सीएम राइज स्कूल तक सब कुछ मुहैया कराने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। तो यह भरोसा भी दिलाया कि स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के सपनों को पूरा कर रैगांव विधानसभा का पूर्ण विकास करेंगे। यानि कि जनता को वह सब सुविधाएं मिलेंगीं, जिनकी उसे दरकार है।
मुख्यमंत्री ने यहां एक बात और साफ कर दी कि उन्हें समाज के हर वर्ग की चिंता है। अनुसूचित जनजाति यानि आदिवासी, अनुसूचित जाति यानि दलित, पिछड़ा वर्ग यानि आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा और सामान्य निर्धन यानि जरूरतमंद सभी का विकास हो, रोजगार मिले, इसलिए सभी के लिए आयोग बना दिए गए हैं। अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है ताकि सभी वर्गों की चिंता हो सके। मुख्यमंत्री जहां-जहां जनदर्शन के लिए पहुंचे, वहां-वहां घोषणा की। कलेक्टर को भी तलब किया तो पानी की समस्या पर पीएचई अफसरों की भी क्लास ली और काम समय पर पूरा न होने पर बराबरी से चेतावनी भी दी कि कलेक्टर तुम भी नहीं बचोगे और अफसर तुम भी नहीं बच पाओगे। राशन को लेकर कलेक्टर से जवाब मांगा कि कितनी पर्ची बनी हैं, जवाब मिला 255, तो जनता से भी पूछा कि खुलकर बताओ राशन मिलता है? कलेक्टर को आदेश भी दिया कि सब गरीबों की पर्चियां बनें और सभी को राशन मिले। राशन वितरण चोरी चुपके नहीं होगा। सबके सामने वितरित किया जाएगा।  हर माह की 7 तारीख को अन्योत्सव के रूप में दिया जाएगा। तो जनस्वास्थ्य की चिंता करते हुए यह आदेश भी दिया कि सभी पात्र गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनें ताकि सभी को 5 लाख तक का इलाज मिल सके। गरीबों के लिए पब्लिक स्कूल सीएम राइज स्कूल की चर्चा भी की, तो यह भी बताया कि खाली बिल्डिंग ही 18 करोड़ की बनेगी और स्कूल बस बच्चे को गांव-गांव से लाएगी और वापस छोड़ेगी। यानि कि गांव का बच्चा भी शहरी निजी महंगे स्कूलों की तर्ज पर पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा। अब पूरे क्षेत्र में जरूरी सड़कें भी बनेंगी, तो घर-घर पानी भी पहुंचेगा और विकास के दूसरे काम भी होंगे। तो 2023 में हर हाल में बरगी का पानी सिंचाई के लिए नागौद और रैगांव में पहुँचेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के सर्टिफिकेट भी सीएम ने हितग्राहियों को भेंट किए। लाड़ली लक्ष्मी हितग्राहियों से भी संवाद किया। तो जरूरतमंद रोहित कुशवाहा की लॉटरी भी खुली और उसके इलाज का निर्देश भी कलेक्टर को दिया। सीएम जहां-जहां पहुंचे, वहां घोषणा की और उम्मीद है कि यह घोषणाएं उपचुनाव से पहले पूरी भी होंगी।

फिलहाल रैगांव के बाद पृथ्वीपुर-निवाडी और फिर जोबट, जहां विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित हैं तो उसके बाद खंडवा के लिए जनदर्शन( Jandarshan)के कयास लगाए जा सकते थे। लेकिन सीएम ने यह कहकर चौंका दिया कि आर्थिक गतिविधियों को चालू करना पड़ेगा। पूरे मप्र में जनदर्शन यात्रा निकाली जाएगी। सीएम ने कहा कि एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी। सबसे पहले पुलिस की प्रक्रिया शुरू होगी। निजी सेक्टर में भी रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे। घरों में नलजल योजना से पानी पहुँचेगा। रहिमन पानी रखिए बिन पानी सब सून।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया था कि प्रदेश के ख्यमंत्री शिवराज जी आज से चुनावी जनदर्शन(Jandarshan} यात्रा पर निकल मुरहे हैं , वे जनदर्शन यात्रा करे , अपने दर्शन जनता को दें , हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनका जनदर्शन का कार्यक्रम सिर्फ उन क्षेत्रों में हो रहा है , जहाँ आगामी समय में उपचुनाव होना है? मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता से साझा किया कि कांग्रेस को जनदर्शन{Jandarshan} से दिक्कत है। कांग्रेस के नेता जनदर्शन पर ट्वीट कर रहे हैं। कांग्रेस जमीन खो चुकी, ट्वीट तक सीमित रह गई।तो शायद कमलनाथ के ट्वीट के जवाब में शिवराज ने आश्वस्त किया कि पूरे मध्यप्रदेश में जनदर्शन(Jandarshan) यात्रा निकलेगी। 2023 के पहले यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में जनता को दर्शन देते हैं और क्षेत्रीय विकास का इतिहास रचते हैं तो शायद यात्रा एक इतिहास रचेगी।  और 2018 की तरह सरकार बनाने के लिए बहुमत की देहलीज पर रुकने की नौबत नहीं आएगी। तब शिव को पूजकर शिवराजपुर से शुरू हुई शिवराज की यह यात्रा जनता और भाजपा दोनों के लिए वरदान साबित होगी और कांग्रेस के यही ट्वीट शिव-भाजपा की खुशियों में चार चांद लगाने वाले साबित होंगे।

Jandarshan में  कहां क्या घोषणाएं कीं –

*शिवराजपुर घोषणा*
– शिवराजपुर 33/11 का बिजली सबस्टेशन बनाया जाएगा।

– शिवराजपुर में मुख्यमंत्री हाट बाज़ार बनाया जाएगा।

– शिवराजपुर में निस्तारी तालाब को विस्तार कर क्षमता वृद्धि की जाएगी।

– शिवराजपुर से स्कूल को सी.एम. राइज के अंतर्गत उन्नयन किया जाएगा।
__________

*नौनगारा घोषणा*

– नौंनगारा में हनुमतेश्वर मन्दिर के पास पुलिया निर्माण 5 लाख।

____________

*रौंड घोषणा*

– रौंडदेव बाबा का जीर्णोद्वार विकास कार्य किया जाएगा।

– ग्राम रौंड में जोर नाला में बाँध निर्माण कराया जाएगा।

– रौंड में पुलिया निर्माण कार्य आदिवासी बस्ती के पास।

____________

*आमा घोषणा*

– आमा से दुर्गापुर मार्ग 14.40 km 9.78 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

___________

*द्वारी घोषणा*

– ग्राम द्वारी से ररा पहुँच मार्ग 1.24 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

___________

*बिलौंधा घोषणा*

– सामुदायिक भवन 10 लाख का बिलौंधा मन्दिर परिसर में बनाया जाएगा।

__________

*पिपरी घोषणा*

– पिपरी से कोटेश्वर मार्ग वाया डरिया टोला 8 km बनाया जाएगा।
__________
*सिंहपुर घोषणा*
– सिंहपुर पटपरनाथ मन्दिर के पास वृहद् गौशाला का निर्माण किया जाएगा।

– सिंहपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सी.एम. राइज योजना के अंतर्गत उन्नयन।

– सिंहपुर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा 25.87 लाख।

– सिंहपुर में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Atal Express Way में 10000 एकड़ जमीन पर खुलेंगे उद्योग,आएगा Industrial Boom https://mediawala.in/atal-express-way-में-दस-हजार-एकड़-जमीन-पर-ख/