कोई तो कहे …आयोडीन नमक तथ्यकथ्य

कोई तो कहे …आयोडीन नमक तथ्यकथ्य

नर्मदा परिक्रमा पथ,गुजरात से स्वामी तृप्तानंदजी का कालम

पिछले 40 साल से कथित घेंघारोग से बचाने के लिए 2 रुपए किलो वाले समुद्र लवण की जगह,20 रुपए किलो वाला आयोडीन नमक खिलाया जा रहा है। राजीव दीक्षित ने देश-समय काल में विचारे जा सकने वाले सभी विषयों पर कुछ कुछ कहा एकमात्र आयोडीन नमक को छोड़कर जबकि यह एक सबसे बड़ा सुनियोजित मेडिकल घोटाला है जिसमें थॉयराइंड , B.P., स्त्री-पुरुष बंध्यत्व, गर्भाशय गठान, प्रॉस्टेट सूजन, किडनी फेल्योर, मधुमेह, शिशु डायबिटीज़ जैसी बीमारियां खुद का पैसा खर्च करके खरीदी जाती हैं, क्योंकि 40 साल पहले जब आयोडीन नमक नहीं था तब इनबीमारियों का नाम भी किसी को पता नहीं था। समुद्र लवण सोडियम क्लोराइड Nacl में कुछ अंश में मैगनीशियम क्लोराइड Mgcl2 उपस्थित रहता है।जो वायु में उपस्थित नमी को सोख लेता है और नमी में सोडियम क्लोराइड घुलकर नमक में चिपचिपापन उत्पन्न करता है। जो कि इस बात का सबूत है कि नमक में सूक्ष्म पोषक तत्व मैगनीशियम उपस्थित है। मैग्नीशियम का संचार Animal Kingdom से Plant kingdom की तरफ होता है और प्रकाश संश्लेषण photosynthesis को उत्प्रेरित करता है जो हरियाली में उपलब्ध क्लोरोफिल का जरूरी तत्व है।आयोडीन नमक में सोडियम क्लोराइड के साथ आयोडीन कम्पाउंड के रूप में पोटेशियम आयोडेट KI03 मिला होता है और उपभोक्ता की अनुमति लिए बिना उसे फ्री-फ्लो बनाने के उपक्रम में Mgcl2 मैग्नीशियम क्लोराइड को अलग करके Anti caking एजेंट के रूप में E-536 आदि केमिकल मिलाते हैं। जबकि शरीर में इनकी food Value अथवा Medicinal Value की कोई स्टडी उपलब्ध नहीं है।

IMG 20231119 WA0038

*आयोडिन से नमक का                       

बढ़ जाता है टेस्ट !                               

तृप्तानंद कीमत तभी                           

है गुड बेटर बेस्ट !!*

 

 

Author profile
WhatsApp Image 2023 11 19 at 10.58.42 AM
स्वामी तृप्तानंद

संग्रह शून्य ,परिव्राजक , संन्यासी
1996 से 2008 तक 12 वर्षीय
नर्मदा पद प्रदक्षिणा के उपरांत
नर्मदा दक्षिण तट ओंकारेश्वर पर पुनः
सतत् नर्मदा परिक्रमा का संकल्प लिया।यह यात्रा परिचय से अपरिचय की दिशा में है जिसमें किसी व्यक्ति, वस्तु ,स्थान के प्रति कोई आसक्ति नहीं और राग-द्वेष से मुक्त समस्त के प्रति अपनत्व भाव है। वास्तव में तो यही होता है भारतीय संन्यास।सांसें पूरी करने के लिए अध्ययन,अध्यापन, हर्बल-निसर्गोपचार, मोबा.कॉन्फ्रेंस सत्संग,पर्यावरण संरक्षण का प्रयास
और भावाभिव्यक्ति लेखन। हिंदी व अंग्रेजी भाषा के विद्वान। आयुर्वेद और होम्योपैथी के विशेषज्ञ। आयुर्वेद और होम्योपैथी की कई मेडिसिन पर स्वयं की रिसर्च के आधार पर अब तक करीब एक लाख से भी अधिक रोगियों का सफल निःशुल्क उपचार कर चुके हैं। आपकी उपचार पद्धति से संबंधित चार ग्रंथों का प्रकाशन भी हो चुका है।

सेवा प्लस सद्‌भाव के
यथाशक्ति शु भ क र्म
तृप्तानंद करते चलो
यही धर्म का मर्म

स्वामी तृप्तानंद
8963968789 wtsp
मेवासाग्राम
सावरकुंडला जि. अमरेली
गुजरात।