Prakash Jha जैसे कलाधर्मी के साथ ऐसा बर्ताव..?

596

Prakash Jha जैसे कलाधर्मी के साथ ऐसा बर्ताव..?

*श्रीप्रकाश दीक्षित की विशेष रिपोर्ट*

भोपाल: दामुल,राजनीति,सत्याग्रह,आरक्षण,गंगाजल और चक्रव्यूह जैसी झकझोरने वाली फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा और उनकी वेब सीरीज आश्रम की टीम के साथ भोपाल मे बजरंग दल के झंडे तले सिरफिरों की भीड़ ने जो प्रायोजित हिंसा की उसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

Prakash Jha

सीरीज मे आश्रमों की व्यवस्था को कथित तौर से गलत ढंग से पेश किए जाने का आरोप प्रकाश झा जैसे प्रबुद्ध और संजीदा निर्देशक पर मढ़ते हुए गुमराह सिरफिरों ने कानून हाथ मे लेकर जिस अराजकता का प्रदर्शन किया उस पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

Prakash Jha

जेल की हवा खा रहे आसाराम बापू और राम रहीम के आश्रमों मे क्या होता था यह सार्वजनिक हो चुका है.हाल ही मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुखिया नरेंद्र गिरी द्वारा आत्महत्या और सुसाइड नोट मे शिष्य आनंद गिरी को दोषी ठहराने की घटना बताती है की धार्मिक संस्थाओं मे सब ठीक नहीं चल रहा है.

यह जानना दिलचस्प होगा की आश्रम मे मुख्य किरदार का रोल कर रहे बाबी देओल के भाई सनी देओल और सौतेली माँ हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं और पिता धर्मेन्द्र भी पार्टी के सांसद रह चुके हैं.

Prakash Jha

फिल्मों के जगह नहीं बना पाए इस धर्मेद्र पुत्र के केरियर को आश्रम सीरीज से नई दिशा मिली है.बजरंग दल के तार कहाँ से जुड़े हैं यह सब जानते हैं.मध्यप्रदेश मे भाजपा की सरकार है और यदि भोपाल मे शूटिंग पर ऐतराज था तो शिवराज सरकार से कह कर इसे रुकवा देते.

BREAKING : भोपाल में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने Ashram 3 के सेट पर की तोड़फोड़, प्रकाश झा पर स्याही फेंकी

खुद कानून हाथ मे लेने और नाम ना बदलने पर शूटिंग ना होने देने की धमकी का क्या मतलब है.आश्रम सीरीज के एक दर्जन से ज्यादा एपिसोड वाले दो भाग आ चुके हैं और पसंद किए जा रहे हैं.

Also Read: Politico Web : राजनीति में ‘मुन्ना भाई’ तो बहुत हैं पर ‘मुन्ना भैया’ एक ही हैं 

केंद्र मे भी भाजपा की सरकार है और आश्रम शीर्षक के दुरुपयोग पर ऐतराज था तो भारत सरकार से कह कर बदलवा देत..!