सावन सवारी व नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन में यातायात का रूट चार्ट जारी

916

सावन सवारी व नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन में यातायात का रूट चार्ट जारी

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में सावन सोमवार और नाग पंचमी एक ही दिन होने से श्रद्धालुओं के संख्या लाखों में होने की संभावना है।

इसी को देखते हुए प्रशासन ने भारी फेल बदलकर श्रद्धालुओं के लिए रूट बनाया गया है जिसमें उज्जैन के प्रवेश मार्गो पर बाहर ही वाहन पार्किंग किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 1.24.01 PM

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां देखिए पूरा रूट चार्ट 👇🏻