दर्दनाक हादसा: डीजे वाहन की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत

1427
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

झाबुआ: विवाह समारोह में बजने वाले डीजे वाहन की टक्कर से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना के बाद डीजे वाहन चालक, वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर झाबुआ थाना अंतर्गत ग्राम कालाडंगर रोड पर बीती रात डीजे लगे वाहन क्रमांक जीजे 06 वी 8692 की चपेट मे आने से मुकेश पिता पानसिंह मावी 30, रायसिंह पिता रामसन मावी 25, धेहराज पिता श्रवण मावी 26 निवासी ढेकलबडी की मौत हो गई। तीनों मृतक मोटर साईकल पर सवार थे।

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA को लेकर आया नया अपडेट, जुलाई में बदलेगा DA Calculation का फॉर्मूला 

थाना प्रभारी संजय रावत ने जानकारी देते हुए बताया की दुर्घटना मे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। डीजे वाहन का चालक, वाहन लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।

पुलिस ने IPC की धारा 304 ए, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Author profile
WhatsApp Image 2022 04 12 at 8.32.00 PM
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!