2 पूर्व CM के लोकसभा क्षेत्रों राजगढ़, विदिशा समेत छह लोकसभा सीटों पर बढ़ा मतदान

197

2 पूर्व CM के लोकसभा क्षेत्रों राजगढ़, विदिशा समेत छह लोकसभा सीटों पर बढ़ा मतदान

भोपाल: मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट पर राजगढ़ से चुनाव लड़े पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह और विदिशा में भाजपा की सीट से चुनाव लड़े पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लाने में सफल रहे। राजगढ़ में सर्वाधिक 75.39 प्रतिशत और विदिशा में 74.05 फीसदी मतदान हुआ जो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से अधिक है। भाजपा की सीट पर गुना से चुनाव लड़े केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लाने में सफल रहे।  प्रदेश की तीन अन्य लोकसभा सीटों भिंड, ग्वालियर, सागर में भी पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा अधिक मतदान हुआ।

तीसरे चरण में राजगढ़ लोकसभा सीट पर 75.39 फीसदी मतदान हुआ जो 2019 के लोकसभा चुनाव के 73.77 फीसदी मतदान से 1.62 फीसदी अधिक है। वहीं विदिशा संसदीय सीट पर इस बार 74.05 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव के 71.29 प्रतिशत की अपेक्षा 2.76 प्रतिशत अधिक रहा। गुना में इस बार 71.95फसदी मतदान हुआ जो पिछले बार के 69.58 प्रतिशत से 2.37 प्रतिशत अधिक है। सागर और भिंड में भी पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान बढ़ा है। सागर में इस बार 65.19 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2019 में यहां 64.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस हिसाब से इस बार यहां 0.23 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। भिंड में इस बर 54.87 फीसदी मतदान हुआ है जबकि पिछले बार यहां 54.16 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार यहां 0.71 फीसदी अधिक मतदान हुआ है।

*तीन लोकसभा सीटों पर घट गया मतदान*
मुरैना, भोपाल और बैतूल में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत कम हो गया है। बैतूल 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पिछले बार यहां 76.84 फीसदी मतदान हुआ था यहां 4.19 फीसदी मतदान कम हो गया। भोपाल में इस बार 62.29 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 3.16 प्रतिशत कम है। वहीं मुरैना में इस बार 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 3.55 प्रतिशत कम है।
हालाकि बैतूल लोकसभा सीट पर चार ईवीएम जल गई है इसलिए वहां के आंकड़े नये सिरे से आएंगे। अन्य स्थानों पर भी मतदान के अंतिम आंकड़े आने बाकी है।इसमें मामूली सा अंतर आ सकता है।