Weather Update: MP में आज भी बारिश की संभावना,नए अनुमान के अनुसार 1 और 2 जुलाई को होगी भारी बारिश!

9265

Weather Update: MP में आज भी बारिश की संभावना,नए अनुमान के अनुसार 1 और 2 जुलाई को होगी भारी बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में मानसून लगभग सक्रिय स्थिति में है लेकिन पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पूर्व से आ रहे बादल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में जमावट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि बारिश की संभावना आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में है लेकिन पिछले तीन दिनों से भारत में आ रही पश्चिमी हवाओं के चलने से मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बादलों का साया हल्का पड़ने लगता है।

प्रदेश में आज भी उत्तर पूर्व में अच्छी बारिश के संकेत है। शाम तक पश्चिमी हिस्से में आज भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

आगामी महीने जुलाई की शुरुआत मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हो सकती है। ऐसी संभावना ताजा अनुमान से जाहिर हो रहा है कि 1 और 2 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।

बहरहाल प्रदेश में अगले कुछ दिन तक धूप, बादल बारिश, आंधी, तेज हवाओं की स्थिति बनी रहेगी।

अनवरत बारिश की स्थिति 29 जून के बाद संभावित हो सकेगी। इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में जमा बादल दक्षिणी राज्यों से महाराष्ट्र की तरफ बढ़ने से अनवरत वर्षा का सिलसिला मध्य प्रदेश में अगले सप्ताह से शुरू होगा रहेगा। दक्षिण भारत से मानसून का दबाव महाराष्ट्र में 27 जून से पड़ेगा और मध्य प्रदेश में उसका असर अगले 2 दिन में पड़ने लगेगा।

उधर, उत्तर भारत में पश्चिम दिशा से आ रहे बादल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली से होकर गुजर रहे हैं जहां भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।