खत्म हुई सोनी लिव की मशहूर सीरीज ‘महारानी 3’ की शूटिंग, हुमा कुरैशी ने वीडियो साझा कर किया एलान

816

हुमा कुरैशी यूं तो अक्सर अपने लुक और स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन आज उनके लाइमलाइट में होने की वजह कुछ खास है। दरअसल, हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ के पिछले दोनों सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

रानी भारती के रूप में हुमा की अदाकारी से लेकर सीरीज की कहानी तक को सभी ने सलाम ठोका था। दो सफल सीजन के मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे सीजन का एलान कर दिया था। इस बीच अब ‘महारानी 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हुमा कुरैशी ने खुद एलान कर दिया है कि सीरीज की शूटिंग खत्म हो गई है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘महारानी 3’ को लेकर एक अपडेट साझा किया, जिसने इसका इंतजार कर फैंस के दिलों उत्साह बढ़ा दिया है। हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर महारानी के तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म होने की जानकारी साझा की । हुमा  कुरैशी ने महारानी सीजन 3 की शूटिंग पूरी होने की आधिकारिक पुष्टि करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। अभिनेत्री ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘और यह खत्म हो गया!! महारानी सीजन 3…