आईएएस अधिकारी समेत अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि एक दिन के लिए बढ़ी

581

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के बाद गिरफ्तार किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी समीर विश्नोई और अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को बताया कि अदालत ने मामले के मुख्य संदिग्ध कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को भी ईडी की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चारों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

रिज़वी ने बताया कि उन्होंने अदालत में दलील दी कि कर्नाटक पुलिस ने इस साल जुलाई में सूर्यकांत तिवारी (जब वह बेंगलुरु में थे) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। तिवारी पर आरोप है कि जब आयकर विभाग (आईटी) ने उसके परिसरों में तलाशी ली थी तब उसने कथित तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरों को नष्ट कर दिया था तथा सरकारी अधिकारियों को कार्य करने से रोकने की कोशिश की थी।