सैनिक स्कूल मंदसौर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

467

*सैनिक स्कूल मंदसौर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम*

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधित जागरूकता केंद्रित एक विशेष कार्यशाला मंदसौर के सरस्वती विद्या मंदिर जग्गाखेड़ी संजीत मार्ग स्थित सैनिक स्कूल में सम्पन्न हुई ।

इसमें सड़क सुरक्षा जागरूकता का व्याख्यान यातायात पुलिस प्रभारी सेना में सेवारत रहे शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया ।

IMG 20221111 WA0043

ज्ञातव्य है कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला मंदसौर में प्रदेश का प्रथम निजी शिक्षण संस्था में इसी सत्र में सैनिक स्कूल प्रारंभ किया गया है ।

जिसकी पहली बेच के 77 कैडेट्स को सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर हेलमेट धारण करना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरस्पीड से बचना , लाइसेंस बीमा की उपयोगिता से संबंधित व्याख्यान दिया ।

ट्रैफ़िक पुलिस इंचार्ज श्री चौहान ने सैनिक स्कूल विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया और दायित्व बोध भी कराया ।

प्रिंसिपल डॉ सरोज प्रसाद ने स्वागत के साथ सैनिक स्कूल में अध्ययन रत कैडेट्स की गतिविधियों और दिनचर्या की जानकारी दी ।

इस अवसर पर सैनिक स्कूल मंदसौर की प्रिंसिपल डॉ सरोज प्रसाद, कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र सिंह चौहान, श्री सचिन चौहान, सुश्री अपेक्षा एरन, भारतीय सेना से हवलदार संजय शर्मा, हवलदार कोमल प्रसाद, नायक कमलेश कुमार भाटी उपस्थित रहे।