आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में समता की सुगंध पुस्तक का लोकार्पण

392

आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में समता की सुगंध पुस्तक का लोकार्पण

नीति गोपेंद्र भट्ट की रिपोर्ट

मुंबई:अणुव्रत यात्रा प्रणेता, युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के पावन सानिध्य में मुंबई में नन्दनवन स्थित तीर्थंकर समवसरण में डॉ. कुसुम लुनिया द्वारा संपादित पुस्तक “समता की सुगंध “ का लोकार्पण किया गया।

विश्वविभुति आचार्य प्रवर के दीक्षा कल्याण महोत्सव , संयम की स्वर्ण जयन्ति के शुभ अवसर को समर्पित है यह स्वाध्याय पुस्तिका। धवल ज्योति आचार्य प्रवर की अनन्य श्राविका “श्रद्धा की प्रतिमूर्ति गटूदेवी बोथरा“ (धर्मपत्नि श्रद्धा निष्ठ श्रावक जतनलाल बोथरा, सरदार शहर-सिलीगुडी) की शिक्षाप्रद स्मृतियों को संजोये यह पुस्तक पठनीय और संग्रहणनीय है।