कल से चैत्र नवरात्रि; घटस्थापना मुहूर्त

751

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ कल 02 अप्रैल दिन शनिवार से हो रहा है. इस बार चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरु हो रही है और 11 अप्रैल को दिन सोमवार को इसका समापन होगा.

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन

घटस्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा जाता है. पारण के साथ इसका समापन करते हैं. हालांकि जो लोग पूरे 9 दिन व्रत नहीं रहते हैं, वे प्रथम दिन और दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखते हैं. आइए जानते हैं इस साल के घटस्थापना मुहूर्त (Ghatasthapana Muhurat) एवं चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें


chaitra navratri 2021 1618280534

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन करते हैं मां शैलपुत्री की पूजा, जानें इनके बारे में

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2022

02 अप्रैल को प्रात: 06:10 बजे से प्रात: 08:31 बजे तक,

फिर दोपहर में 12:00 बजे से 12:50 बजे तक.

चैत्र नवरात्रि 2022 की महत्वपूर्ण बातें

1. इस बार की चैत्र नवरात्रि पूरे 09 दिनों की है. 09 दिनों की चैत्र नवरात्रि को शुभ माना जाता है.

2. इस साल चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ शनिवार से हो रहा है, इसलिए माता रानी का आगमन घोड़े की सवारी पर होगा. यह सत्ता पक्ष को सावधान रहने का संकेत देता है.

12 03 2022 chaitra navratri 2022 22537897 145445855

चैत्र नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें घटस्थापना, जानें सामग्री एवं कलश स्थापना विधि

3. चैत्र नवरात्रि का समापन सोमवार को होगा, इसलिए मां दुर्गा भैंसे की सवारी पर पृथ्वी लोक से विदा होंगी. यह सवारी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संकेत देता है.

4. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि या नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बने हुए हैं. ये सुबह 06:10 बजे तक रहेंगे.

5. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का शुभ समय दोपहर 12:00 से 12:50 बजे तक है. यह उस दिन का अभिजीत मुहूर्त है.

6. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही हिंदू नववर्ष या कहें नए विक्रम संवत का प्रारंभ होता है. इस बार विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ होगा.

7. 30 साल बाद ऐसा मौका आया है कि शनिवार को चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है और हिंदू नववर्ष शुरु हो रहा है.