टीकाकरण के लिए रिझाने भिण्ड जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 14 लोगों को मिला एंड्रॉइड मोबाइल

1349

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind MP: मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे 4 दिन के महा वैक्सीनेशन अभियान में भिंड जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए अनोखी पहल की गई है। जिसके अंतर्गत 15 से 18 सितंबर के बीच कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने पर आकर्षक उपहार पाने का मौका दिया जा रहा है। 15 सितंबर को अभियान के पहले दिन 14 लकी लोगों को चयनित किया गया है जिनको एंड्रॉयड मोबाइल दिया जायेगा। जिसमें रिंकी नामक महिला को टच स्क्रीन मोबाइल राज्यमंत्री के हाथों दिया गया। इसके लिए लकी विजेताओं का चुनाव कम्प्यूटर द्वारा रैंडमली किया जा रहा है।

Corona Virus Vaccination Decreased By 50 Percent In Last 40 Days In India -  Coronavirus Vaccination: पिछले 40 दिन में 50 फीसदी घट गया टीकाकरण, टीके की  कमी के चलते कई केंद्र

टीकाकरण

दरअसल मध्य प्रदेश को शत प्रतिशत टीकाकरण वाला राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में 15 से लेकर 18 सितंबर तक महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत भिंड जिले में भी 4 दिन तक बड़े स्तर पर इस अभियान को जोर शोर से चलाया जा रहा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनोखी पहल करते हुए टीकाकरण कराने आये लोगों में से प्रत्येक दिन कंप्यूटर द्वारा रैंडमली चुने गए लोगों को आकर्षक उपहार दिया जा रहा है। उपहार भी एक दो नहीं जिलेभर के 7 स्वास्थ्य ब्लॉक में दो-दो लोगों को उपहार दिए जा रहे हैं। बुधवार को महा वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन भी जिलेभर के अलग अलग स्वास्थ्य खंडों से 14 लोगों का चुनाव कम्प्यूटर द्वारा रेंडमली किया गया। जिसमें सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भीम नगर की रहने वाली श्रीमती रिंकी को कंप्यूटर द्वारा रैंडमली चुने जाने पर राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा द्वारा टच स्क्रीन मोबाइल उपहार स्वरूप दिया गया। महा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान प्रत्येक दिन इसी प्रकार के आकर्षक उपहार जिले भर के 14 लोगों को दिए जाएंगे।

Also Read: T20 की कप्तानी विराट ने छोड़ी, वनडे और टेस्ट संभालेंगे