‘तुम्हें पाकर धन्य हूं..5वीं सालगिरह पर अनुष्का संग विराट

638

‘तुम्हें पाकर धन्य हूं..5वीं सालगिरह पर अनुष्का संग विराट

आज ही के दिन ये खूबसूरत कपल एक दूजे संग शादी के बंधन में बंधा था। ऐसे में अब शादी के पांच साल पूरे होने पर दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। विराट कोहली ने पत्नी संग खास पोस्ट शेयर कर अपने इश्क का इज़हार किया है। उनका ये पोस्ट खूब पढ़ा जा रहा है।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों घने छाए बादलों के बीच कोजी नजर आ रहे हैं।

इसे शेयर कर क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा- अनंत काल की यात्रा पर 5 साल। मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं।

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अनुष्का ने लिखा-भगवान का शुक्र है कि आप ‘पेबैक’ पोस्ट के लिए नहीं गए।

विराट ही नहीं, अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई तस्वीरें शेयर कर विराट के लिए खास नोट लिखा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।