
बारिश के बावजूद भी 144 किसानों ने कृषि उपज मंडियों में भावांतर योजना में सोयाबीन बिक्री की
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन एवं सतत निगरानी में सोमवार को जिले की सभी मंडियों एवं उपमंडियों में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
बारिश के बावजूद किसानों ने पूरे जोश और विश्वास के साथ अपनी उपज मंडियों में लाकर विक्रय की। जिले भर में आज 144 किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया। जिसमें मंदसौर मंडी में 24 किसान, पिपलिया में 6, दलौदा में 28, मल्हारगढ़ में 9, सीतामऊ में 23, सुवासरा में 6, शामगढ़ में 47 एवं गरोठ मंडी में 1 किसान ने भागीदारी की। खरीदी के दूसरे दिन भी किसानों का उत्साह देखने योग्य रहा।

मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था, तौल कांटा और नीलामी प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित की गईं। साथ ही, प्रत्येक मंडी में स्थापित हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से संबंधित जानकारी और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार, हर मंडी में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी किसान को उपज विक्रय के दौरान कोई असुविधा न हो।
सोमवार दिनभर बारिश के बीच भी किसानों का यह उत्साह यह दर्शाता है कि भावांतर योजना ने किसानों के मन में भरोसा और आत्मविश्वास जगाया है। मंडियों में आज खरीदी की शुरुआत के साथ ही किसानों के चेहरों पर संतोष और खुशी झलकती रही।





