बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा देश

1605

बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा देश

 

मुण्डा एक जनजातीय समूह था जो छोटा नागपुर पठार (झारखण्ड) निवासी था। बिरसा जी को 1900 में आदिवासी लोंगो को संगठित देखकर ब्रिटिश सरकार ने आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया तथा उन्हें 2 साल का दण्ड दिया.

Untitled 41 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने ट्वीट किया, ‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. वह स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. देश के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. ‘भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ झारखंड राज्य सरकार के सहयोग से रांची के पुराने केंद्रीय कारावास में बनाया गया है, जहां बिरसा मुंडा ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. सरकार ने कहा, यह राष्ट्र और जनजातीय समुदायों के लिए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि होगी.

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘देशभक्ति, पराक्रम व धर्मनिष्ठा के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जी ने जनजाति अस्मिता व अधिकारों के संरक्षण हेतु विदेशी शासन के विरुद्ध ‘उलगुलान’ आंदोलन शुरू कर समाज को नई दिशा दी. स्वधर्म और स्वदेश की रक्षा हेतु उनका संघर्ष व समर्पण वंदनीय है.’

 

राहुल गांधी ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘ऐसे महान वीर सेनानियों के बलिदान से हमने स्वतंत्रता अर्जित की- इस स्वतंत्रता का सम्मान करना हर सच्चे भारतीय का कर्तव्य है. जय हिंद.’

 

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, ‘धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें सादर जोहार. हरेक झारखंडवासियों के लिए आज का दिन गौरव का दिन है. अबुआ राज के संकल्पों के साथ आज झारखंड 21वर्ष का हो चुका. इस ऐतिहासिक यात्रा की समस्त प्रदेश वासियों को बहुत बहुत बधाई.’

 

सरकार ने मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश में ‘राशन आपके ग्राम’ योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लाभार्थियों को हर महीने उनके अपने गांवों में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन का मासिक कोटा पहुंचाना है, ताकि उन्हें अपना राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर न जाना पड़े.

मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन तथा धर्मांतरण गतिविधियों के खिलाफ आदिवासियों को लामबंद किया था. झारखंड के खूंटी जिले में जन्में बिरसा मुंडा की 1900 में रांची जेल में मृत्यु हो गई थी.

आदिवासियों के लिए ब्रिटिश शासन से लोहा लेने वाले और जनजातीय समुदाय से आने वाले बिरसा मुंडा एक मात्र ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिनकी तस्वीर आज भी भारतीय संसद के संग्रहालय में लगी हुई है. जनजातीय समुदाय में यह सम्मान सिर्फ बिरसा मुंडा को ही मिल सका है.