Tragic Car Accident: बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला -1 बच्चे की मौत, कई घायल,महिला ड्राइवर हिरासत में

568
Tragic Car Accident:

Tragic Car Accident: बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला -1 बच्चे की मौत, कई घायल,महिला ड्राइवर हिरासत में 

लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज के सामने लगभग दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ। लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया कॉलेज के पास एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर कई लोगों को कुचल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार एक महिला चला रही थी. हादसे में एक बच्चे की मौत और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और घायलों को अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.कार को एक महिला चला रही थी और वह इतनी तेज थी कि नियंत्रण से बाहर होकर सीधा राहगीरों को रौंदते हुए दुकान में घुस गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हालत चिंताजनक बनी हुई है.

हादसे में न केवल तीन राहगीर घायल हुए, बल्कि सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ ही जिस दुकान में कार घुसी, उसका सामान भी टूट-फूट गया. गनीमत रही कि कार दुकान की दीवार और सामान से टकराकर रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Newly Married Couple Missing in Sikkim : हनीमून मनाने सिक्किम गया कपल लापता, दोनों के परिवार में कोहराम मचा!