मुख्यमंत्री ने की CS और रीवा कमिश्नर से बात,कहा- प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई असुविधा

88

मुख्यमंत्री ने की CS और रीवा कमिश्नर से बात,कहा- प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई असुविधा

भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन और रीवा के कमिश्नर जीएस जामौद से मोबाइल फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ज्यादा भीड़ होने के कारण मध्य प्रदेश में सीमावर्ती जिले में रोके जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आना चाहिए। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करें।

इधर रीवा के प्रभारी आईजी साकेत पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संभाग में आठ होल्डिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने, खाने-पीने और उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। बेला-चाक घाट के बीच में होल्डिंग सेंटर हैं। इसी तरह सतना-चित्रकूट और हनुमना में होल्डिंग सेंटर बनाए गए हैं। चाक घाट पर यातायात अब सामान्य है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसर रीवा, मैहर, चित्रकूट और मऊगंज में लगातार सक्रिय है। तीन कमांड कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं। जो चाक घाट, मैहर और सतना में हैं। इन के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसर हैं।