रविवार को अवकाश की मांग को लेकर कोरोना टीकाकरण में लगे कर्मचारियों ने किया बहिष्कार,मीडिया के कैमरे देख भड़की CMHO

1766
कोरोना टीकाकरण

*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*

रविवार के दिन अवकाश की मांग को लेकर कोरोना टीकाकरण में लगे कर्मचारियों ने टीकाकरण का किया बहिष्कार, CMHO के घर जाकर कहा अब और नही होगा काम, सप्ताह में एक दिन चाहिए अवकाश, मीडिया के कैमरे देख भड़की CMHO,दरवाजे किए बन्द

बड़वानी- जिले में जब से कोरोना वैक्सीन आई है तब से जमीनी अमला लगातार वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। दूर दूर पहाड़ी अंचल हो या नगर,शहर या गांव हो स्वास्थ विभाग के साथ आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता भी पुरे समय से टीकाकरण में लगे हुए है जिन्हें लक्ष्य की पूर्ति के चक्कर मे रविवार भी अवकाश नही मिल पा रहा है। आशा कार्यकर्ता दीपाली शर्मा रुंधे गले से कहती है हम महिलाएं है। सप्ताह में एक दिन मिलता है जिसमे हम घर परिवार को देख व्यवस्थाएं जुटा सके लेकिन टीकाकरण के कारण एक दिन भी नही मिल रहा। त्योहारों पर भी छुट्टी नही, रविवार को ऐसे में कैसे काम करें।

वही बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष व टीकाकरण प्रभारी दुर्गा सोनी भी अपने कर्मचारियों का पक्ष लिए CMHO डॉक्टर अनिता सिंगारे के पास पंहुची जंहा उन्होंने आज का टीकाकरण ना कराने का निवेदन किया लेकिन कार्यकर्ताओ ने टीका करण से इंकार कर दिया।
CMHO अनीता सिंगारे ने जब मीडिया के कैमरे देखे तो मेडम भड़क गई। मीडिया से बात करना तो दूर अंदर जाकर घर का दरवाजा लगा दिया

*देखिए वीडियो क्या कह रही है:*

*– दुर्गा सोनी (टीकाकरण अधिकारी)*

*– दीपाली शर्मा (आशा कार्यकर्ता)*