
राजा रघुवंशी हत्याकांड में उजाला यादव की एंट्री… सोनम पर किए कई खुलासे !
9 जून की रात गाजीपुर के काशी ढाबा पर देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी सोनम रघुवंशी मिली थी. वह गाजीपुर में अकेले नहीं आई थी बल्कि वाराणसी तक उसे छोड़ने के लिए उसके साथ दो लड़के भी थे. यह दावा गाजीपुर के सैदपुर तहसील के एक गांव की रहने वाली उजाला यादव ने किया है, जो लखनऊ में पढ़ाई करती है. उस रात उजाला वाराणसी कैंट पर उतरकर अपने घर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए जा रही थी.
इसी दौरान उजाला यादव की सोनम रघुवंशी से मुलाकात हुई थी. हालांकि, उस समय उजाला यह नहीं जानती थी की यह सोनम रघुवंशी है. उजाला यादव ने यह दावा किया है कि जब वह कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड के लिए जा रही थी. तब एक लड़की जिसके साथ दो लड़के भी थे उसने गोरखपुर जाने के लिए साधन पूछा था. तब उसने बताया था कि यहां से ट्रेन भी मिलेगी और यहां से कुछ दूरी पर बस स्टैंड है वहां से भी गोरखपुर को बस मिले जाएगी.