Rajiv Kumar takes charge as 25th Chief Election Commissioner ; 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला

1382
Chief Election Commissioner

केन्द्रीय कानून मंत्रालय की 12 मई की अधिसूचना में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसरण में राजीव कुमार को 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner )के रूप में नियुक्त किया था।

e43ee370bf9bab7781e55c45b51c300456405510cf25cf7971aad941c5a0bcdd

 

राजीव कुमार ने रविवार को दिल्ली के निर्वाचन सदन में देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 14 मई को सेवानिवृत्त हुए सुशील चन्द्रा का स्थान लिया है।

राजीव कुमार ने 1 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले राजीव कुमार लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। राजीव कुमार 1984 बैच के बिहार/झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं। फरवरी 2020 में वह प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।