ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स-2022 ;सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी ‘द पावर ऑफ द डॉग’
लंदन; द पावर ऑफ द डॉग’ ( THE POWER OF THE DOG) ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के साथ लगभग सभी बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म के निर्देशक जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. जेन कैंपियन की जगह ने उनका पुरस्कार स्वीकार किया. ‘द पावर ऑफ द डॉग एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है जो न्यूजीलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं.
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कोडा’ की निर्देशक सियान हेडर को रूपांतरित पटकथा के लिए पुरस्कार से नवाजा गया. कोडा के अभिनेता कोटसर ट्रॉय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म ‘कोडा’ बधिर व्यक्ति की संतान की कहानी है, जिसमें रूबी, यानी अदाकारा एमिलिया जोन्स ने अपने बधिर माता-पिता और भाई की ‘इन्टरप्रेटर’ की भूमिका निभाई है. फिल्म में जोन्स के पिता का किरदार ट्रॉय कोटसर ने निभाया है.
एंडी सर्किस ने उठाया मानविय मुद्दा
‘द बैटमैन’ के अभिनेता एंडी सर्किस को मंच पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार देने के लिए आमंत्रिय किया गया था. उन्होंने विजेता की घोषणा करने से पहले अफगानिस्तान और यूक्रेन के शरणार्थियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार का मुद्दा उठाया.