इन्वेस्टमेंट के नाम पर कारोबारी की बेटी से 1.12 लाख की ठगी

आरोपी ने ज्यादा लाभ कमाने का लालच देकर दिया वारदात को अंजाम

499
Education Fraud

इन्वेस्टमेंट के नाम पर कारोबारी की बेटी से 1.12 लाख की ठगी

भोपाल। राजधानी के एक कारोबारी की बेटी के साथ सायबर जालसाज ने इन्वेस्टमेंट करने पर ब्याज के रूप में ज्यादा लाभ कमाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने फरियादिया को टेलीग्राम पर लिंक भेज कर खाते में पैसा ट्रांसफर कराया। इसे बाद आरोपी ने इन्वेट की गई रकम पर न तो ब्याज दिया और न ही रकम लौटाई। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी टेलीग्राम आईडी के उपयोगकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

एसआई देवेन्द्र साहू ने बताया कि चित्तोड़ कॉम्प्लेक्स एमपी नगर जोन-1 निवासी वंदना शर्मा पुत्री रामसृजन शर्मा(29) प्राइवेट जॉब करती है। उसके पिता शहर के बड़े कारोबारी हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक टेलीग्राम ग्रुप में ज्वॉइन हुई थी। इस ग्रुप में सभी मेंबर को इन्वेस्टमेंट करने का टॉस्क दिया जाता था। जिसके तहत इन्वेट की गई रकम पर अधिक ब्याज देने को कहा जाता था। यानी 1 हजार रूपए इन्वेट करने पर ब्याज के साथ दो हजार रूपए दिए जाते थे। युवती ने भी ऐसा ही किया। उसने टेलीग्राम आईडी उपयोगकर्ता के कहने पर गत 11 फरवरी से 16 फरवरी के बीच अलग-अलग समय में टेलीग्राम भेजी गई लिंक के माध्यम से जालसाज के खाते में कुल 1 लाख 12 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद उसे उक्त रकम पर ब्याज नहीं मिला तो उसने उस व्यक्ति से संपर्क कर पैसा देने की बात कही तो वह ओर ज्यादा इन्वेट करने का कहना लगा। वह पैसा लौटाने की बात करने पर टाल मटोल करने लगा। इस बात से तंग आकर युवती ने क्राइम ब्रांच की सायबर सेल से लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।