बाइक मैकेनिक के SBI खाते से 1.20 करोड़ का लेन-देन

839
bike mechanic sbi
Agra: Agra के नजदीक बरहन के खांडा क्षेत्र के गढ़ी रामबख्श का एक मोटर साइकल मैकेनिक कपिल अचानक करोड़पति बन गया है। उसे जब पता चला तब तक उसके खाते से लाखों का लेन-देन हो चुका है। जब मामला खुला तो इस मैकेनिक को समझ नहीं आया कि वो क्या करे! स्टेट बैंक (SBI) इस पूरे मामले की पड़ताल में लगा है। शुरूआती जांच में सामने आया कि UPI के जरिए इस खाते में धनराशि आती-जाती रही। जब बैंक ने अकाउंट को ब्लॉक किया, तब तक बड़ी रकम निकाली जा चुकी थी। बैंक के मुताबिक 1.20 करोड़ का ट्रांजैक्शन इस मैकेनिक के खाते में हुआ। इसमें से 60 लाख रुपए निकाले भी गए। बैंक ने उसकी पासबुक और दस्‍तावेज अपने पास रख लिए।
   गढ़ी रामबख़्श के कपिल को इस बात का पता तब चला, जब वो अपने खाते से 5 हजार रुपए निकालने बैंक गया था। पैसे निकालते समय बैंक कर्मियों ने देखा कि उसके खाते में 20 दिनों में 1.20 करोड़ का लेनदेन हुआ। इस पर उसने अनभिज्ञता जताई। शाखा प्रबंधक ने कपिल की पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर खाते को ब्लॉक कर दिया है। कपिल ने बताया कि बैंक कर्मियों ने उसको बताया था कि 16 सितंबर को उसके खाते से 60 लाख रुपए निकाले गए हैं। अभी खाते में से 60 लाख रुपए और जमा हैं। इतनी बड़ी धनराशि खाते में आना कपिल की समझ से परे है। यह ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखा है, इसलिए उसमें भी करोड़ों का लेनदेन नहीं होता। बैंक ने जैसे ही खाते को ब्‍लॉक करना चाहा, उससे पहले 60 लाख रुपए भी निकाले जा चुके थे। अब खाते में 500 रुपए बचे हैं। इसके पीछे साइबर शातिरों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। आगरा साइबर सेल भी मामले की जांच में जुट गई है।
  शाखा प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा का कहना है कि ऑफलाइन ट्रांजेक्‍शन मैनेजमेंट सिस्‍टम (OTMS) में कपिल का नाम आया। SBI के इस सिस्‍टम में रिपोर्ट हुआ कि ये खाता नया खुला है और इसमें लगातार कई ट्रांजेक्‍शन हो रहे हैं। या यूनो एकाउंट है और इसमें UPI के जरिए रकम आ रही थी। कपिल के खाते में UPI के जरिए एक साथ बड़ी रकम आती थी लेकिन निकासी कम की होती थी।