1.25 Crore Fraud : अभिनेत्री सोनम के ससुर को धोखा देने वालों ने ही ये कांड किया!

प्रतिभा सिंटेक्स से धोखाधड़ी का सरगना पकड़ाया, पुलिस तिहाड़ से ट्रांजिट रिमांड पर लाई

1569

Indore : पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के आरओएसएल-आरओएससीटीएल लायसेंस को फर्जी दस्तावेज के माध्यम से तैयार कर 1.25 करोड़ रुपए की धोखाधडी करने वाली गैंग के मास्टर माइंड मनीष अग्रवार को स्टेट सायबर सेल ट्रांजिट रिमांड पर तिहाड जेल से लेकर आई है। पूछताछ में गैंग के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। अन्य आरोपियों को भी पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इस गैंग के गुर्गों ने फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर हरीश आहुजा के साथ भी 27 करोड़ की ठगी की थी, जिसका केस हरियाणा में दर्ज है।

पकड़े गए आरोपी द्वारा पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स का फर्जी डीएससी तैयार कर सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की वारदात करना कबूला है। स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया सेल में 17 दिसंबर 2020 को आवेदक पवन कुमार वर्मा वाईस प्रेसिडेंट प्रतिभा सिंटेक्स लि. पीथमपुर से प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के लेटरहेड पर एक लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें कंपनी के आरओएसएल-आरओएससीटीएल लाइसेंस से एक करोड़ 25 लाख 69 हजार 356 रुपए धोखाधड़ी पूर्वक अन्य कंपनी को बिना सहमति के ट्रांसफर होने के संबंध में शिकायत की गई।

इस शिकायत की जांच में पाया गया कि प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी लिमीटेड के आईईसी नंबर से जुड़ी नई डीएससी तैयार कर उक्त लाइसेंस ब्लेक कर्व कंपनी बदलापुर ईस्ट थाणे महाराष्ट्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किए गए थे। शिकायत में प्रारंभिक जांच बाद आवेदक की कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमीटेड पीथमपुर धार की कंपनी के आईईसी से जुड़े डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के अनाधिकृत उपयोग करने वाले एव अन्य सहयोगी के खिलाफ धारा 66 सी 66 डी 74 , आईटी एक्ट 420, 34 को केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


Read More… MP News Video: शराब के नशे में युवक ने अपने हाथ ठेले का बीच सड़क में फेंका सामान, मचाया हंगामा


अपराध में प्राप्त साक्ष्यों का गहनता से अवलोकन करने पर पता चला कि ये अपराध आरोपियों के ठिकाने दिल्ली एनसीआर में हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम इंस्पेक्टर राशिद अहमद,सब इंस्पेक्टर संजय चौधरी व अन्य द्वारा दिल्ली में इनके ठिकानों पर छापे मारे गए जहां से टीम को कई अहम सुराग मिले।

जिसमें मनीष अग्रवाल पिता हरिशचंद्र अग्रवाल गीतांजली पार्क दिल्ली तथा इसके गिरोह के अन्य सदस्य गणेश भूषण कर्नाटक, प्रवीण अग्रवाल (भाई) प्रवीण उर्फ मनोज राणा दिल्ली, गौतम कोहली दिल्ली, अनिल जैन दिल्ली एवं सुरेज जैन चैन्नई के साथ मिलकर प्रतिभा सेंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर के आरओएसएल-आरओएससीटीएल सर्टीफिकेट को स्वयं द्वारा बनाई गई फर्जी ब्लेक कर्व मुंबई कंपनी को 1 करोड 25 लाख से अधिक ट्रांसफर कर लिया गया था। आरोपी मनीष पिता हरिशचंद्र अग्रवाल गीतांजली पार्क दिल्ली से पूछताछ में आरोपी द्वारा पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स का फर्जी डीएससी तैयार कर वारदात करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।