Solve Water Crisis : राजगढ़-ब्यावरा कलेक्टर को जलसंकट दूर करने के निर्देश

1032

Solve Water Crisis : राजगढ़-ब्यावरा कलेक्टर को जलसंकट दूर करने के निर्देश

Rajgarh-Biaora : जिले में विभिन्न योजनाओं और पेयजल पेयजल की स्थिति को लेकर CM ने आज सुबह राजगढ़-ब्यावरा के कलेक्टर से बातचीत की। CM को बताया गया कि ब्यावरा को छोड़कर शेष जिले में स्थिति ठीक है। ब्यावरा में टेंपरेरी बेसिस पर 56 स्थानों पर ट्यूबबेल से पानी सप्लाई कर रहे है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परिवहन करके भी पेयजल पहुंचाना हो तो पहुंचाए। CM को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 8200 हैंडपंप है, जिसमें ज्यादातर काम कर रहे है। 600 हैंडपंप में सुधार कार्य चल रहा है, शेष काम कर रहे है। कुछ स्थानों पर पानी स्तर नीचे चला गया है जिससे कुछ समस्याएं बनी हुई है। सारंगपुर में ज्यादातर स्थानों कर सिंगल फेस मोटर लगाकर पानी दे रहे है।

राशन वितरण के बारे में CM को जानकारी दी गई कि अप्रैल माह में 96% बांटा गया है। CM ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी की जहाँ से भी कंप्लेंट आती है, वहाँ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे बेईमान जेल से बाहर न आ पाएँ। कोई भी हो उसे मत छोड़ो। पीएम आवास योजना की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई। बताया गया कि 26,000 नए आवास बनाए गए। हमने 8,500 राजमिस्त्री और उनके सहयोगियों के रूप में 22,000 लोगों की टीम बनाई है। CM ने कहा कि अगर हम यह व्यवस्था बना लें, हितग्राहियों को एकसाथ निर्माण सामग्री मिल जाए, तो उनको काफी सुविधा मिलेगी। इसमें कोई पैसा न खा पाए, यह सुनिश्चित करें। CM ने कहा कि मेरी शुभकामना की चिट्ठी सभी हितग्राहियों को पहुँचे।


Read More… CM@06.30AM: CM शिवराज ने कहा- बड़वानी के मिशन उम्मीद और पहुंच अभियान प्रदेश में लागू होंगे 


संतरे की स्थिति संतोषजनक नहीं

CM का सवाल ODOP में आपने संतरा लिया है, क्या स्थिति है। कलेक्टर का जवाब 10 यूनिट स्वीकृत हुए हैं। इस वर्ष मौसम में बदलाव के कारण प्रोडक्शन कम हुआ, लेकिन इस साल रेट अच्छे मिले हैं अगले साल प्रोडक्शन ज्यादा होने की संभावना है। लेकिन, CM ने इस काम को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की, वे काम संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई काम नहीं हुआ है, आप इसमें ठोस काम कीजिए। अपने संतरे की ब्रांडिंग, सॉर्टिंग, प्रोसेसिंग की योजना बनाएँ। मैं आपके काम से संतुष्ट नहीं हूँ।

समाज में खाई पैदा न हो

कुछ गांव में विवाद बन रहा है, समाज तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। मैं सभी से कह रहा हूँ कि हमें इसे चिंता से देखना चाहिए। समाज में खाई पैदा न हो। कार्रवाई के साथ ही हम सद्भाव भी पैदा करें। केवल प्रशासन नहीं, जनप्रतिनिधि भी लोगों को समझाएँ। अन्याय न हो,आप बैठक करें और लोगों को समझाएं कि इसमें कोई फायदा नहीं है। गाँव-गाँव में बैठक करें। दादा-गुंडा-बदमाश-सफेदपोश पर डटकर कार्रवाई करो। मेरी खुली छूट है। गरीब को नुकसान न हो लेकिन दादागिरी वालों को सबक मिले।

Read More… CM Praises Innovations : CM ने कहा ‘तीनों नवाचारों का बड़वानी जिले में अद्भुत काम हुआ!’ 

राजगढ़ जिले का फीडबैक

राजगढ़ जिले के फीडबैक के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से गत 2 दिनों में 896 लोगों से चर्चा हुई जिसमें 863 व्यक्तियों ने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बताई। 33 लोगों ने बिजली पानी, राशन वितरण, छात्रवृत्ति की कुछ समस्याओं से अवगत कराया, जिसके निराकरण के निर्देश दिए गए।