एमडी ड्रग्स के साथ 1 तस्कर पकड़ाया, 1 मौके से फरार

तस्करों से पुलिस ने अभी तक 10 लाख रूपए की एमडी ड्रग्स पकड़ी!

1139

एमडी ड्रग्स के साथ 1 तस्कर पकड़ाया, 1 मौके से फरार

Ratlam : जिले की बिलपांक पुलिस को जिले में चल रहें ड्रग्स रैकेट से जुड़े 1 और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पकड़ाए आरोपी का नाम जावेद है। जावेद ड्रग्स रैकेट सप्लाय कड़ी का ही हिस्सा है इसके कुछ साथियों को परसों पुलिस ने धर-दबोचा था जो शहर के संभ्रांत परिवार के हैं। बता दें कि जिले में मौत का सामान बेचने वालों द्वारा चैन सिस्टम और ग्रुप बनाकर इस घंघे को किया जा रहा था। जिसकी कढ़ी के 2 फरार आरोपियों को पुलिस ने परसों ही पकड़ा था। जिनके नाम दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई हैं। इनके तार शहर के कुख्यात बदमाश यासिर उर्फ बाजा और इमरान से जुड़े हुए हैं जिनमें से यासिर को पुलिस ने एक महीने पहले ही गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर सातरूण्डा चौराहे पर बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति खडा पाया गया जो पास मे खडे एक अन्य व्यक्ति से बात कर रहा था। पुलिस ने संदिग्ध युवक को घेराबन्दी कर पकड़ा और नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजुरावाडी वरियाली बाजार, चौक बाजार गुजरात के सुरत का रहने वाला बताया। मौके पर एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके पास से मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम मिली।जिसे गिरफ्तार कर थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 422/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। आरोपी जावेद पिता हैदर खान द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस के सामने यह बात आई कि आरोपी जावेद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था। जफर द्वारा यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई के माध्यम से रतलाम में एमडी ड्रग्स सप्लाय का काम किया जा रहा था। यह एक प्रकार के चैन सिस्टम में काम कर रहे थे। जिसे रतलाम पुलिस द्वारा तोड़ा गया एवं आरोपियों के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन का एनालिसिस करने पर पिछले 05 महीनों में जफर के गिरफ्तार होने तक लगभग 10 लाख रूपए की एमडी ड्रग्स जफर, यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई द्वारा सप्लाय की जा चुकी है। रतलाम पुलिस द्वारा ड्रग्स सप्लायर के संबंधों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पकड़ाए आरोपी जावेद से पुलिस को एमडीएमए (मिथाइलीन डाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) जिसका वजन 11 ग्राम और किमत 22 हजार रूपए व दो मोबाइल फोन, 30 हजार रुपए के तथ 4 सौ रूपए नकद जप्त किए गए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी बिलपांक ओपी.सिंह चोंगडे, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, उनि विजय सिंह बामनिया, प्रआर राहुल जाट थाना नामली, हिमाशु यादव थाना बरखेड़ा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राव जगताप, मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, हेमन्त यादव, दुर्गालाल गुजराती, विनोद सोलंकी, अर्जुन गणावा, बुआर सिंह, जसवन्त राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

क्या कहते हैं एसपी

मामले में एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं विक्रय करने वालों पर ही कार्यवाही की जावेगी। पूर्व में जिनकेे द्वारा मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) का सेवन किया गया है तथा वह सुधरना चाहते हैं तो उन्हें किसी प्रकार के दबाव में नही आना है। यदि किसी के द्वारा अनैतिक जबरदस्ती वसूली का दबाव बनाया जाता है तो उसकी शिकायत मुझे या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कर सकते है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहें हैं, एसपी राहुल लोढ़ा-