जेल तोडकर भागने वाले आरोपी को 1 वर्ष का कारावास!

605
सिंहस्थ-2004

जेल तोडकर भागने वाले आरोपी को 1 वर्ष का कारावास!

 

Ratlam : जिले के सैलाना की उपजेल में लगी केबल के सहारे से जेल से भागने वाले आरोपी जस्सू को न्‍यायालय सुश्री नेहा सावनेर, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी सैलाना जिला रतलाम ने 1 वर्ष कारावास की सजा सुनाई।

 

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शिव मनावरे ने बताया कि 21-अगस्त- 2021 को सैलाना उप-जेल में पॉक्‍सो एक्‍ट के मामले में बंद विचाराधीन बंदी आरोपी जस्‍सु उर्फ दशरथ डिंडोर (23) ने सुबह 9 बजे सैलाना के उप-जेल के बेरिक नंबर 1 के पिछे लगी हुई विद्युत केबल के सहारे से चढ़कर जेल से फरार हो गया था।

 

घटना के बारे में सहायक जेल अधीक्षक बीएस रावत ने थाना सैलाना पर फरार आरोपी के विरूद्ध आवेदन दिया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 224 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 

अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी जस्‍सु उर्फ दशरथ बांसवाडा अपनी बहन के घर आया हुआ हैं, सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जस्‍सु उर्फ दशरथ को बांसवाडा से गिरफतार किया।

 

न्‍यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्‍य को प्रमाणित पाते हुए अभियुक्त जस्‍सु उर्फ दशरथ पिता नारायण डिंडोर को 1 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। प्रकरण में शासन की और से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शिव मनावरे ने की।