10 IAS Promoted:1990 बैच के 10 IAS, ACS बने

1100

10 IAS Promoted:1990 बैच के 10 IAS, ACS बने

भारतीय प्रशासनिक सेवा के  1990 बैच के 10 IAS अधिकारियों का लंबे समय का इंतजार आज खत्म हो गया। इन IASअधिकारियों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दे दी गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक हुई। मुख्यमंत्री की मंज़ूरी के बाद आदेश जारी होगा।

बता दें कि सरकार ने 1989 बैच के यूपी काडर के  IAS अफसरों को जून 2020 में प्रमुख सचिव से ACS बनाया था। उस समय अडंगेबाजी की वजह 1990 बैच के आईएएस अफसरों का प्रमोशन फंस गया था। इसके बाद लंबे समय तक 1990 बैच के IAS अफसर प्रमोशन का इंतजार करते रहे। आज मंगलवार को  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक प्रमोशन पर सहमति बन गई है।

प्रमोशन पाने वाले अधिकारी ये हैं : नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी व दीपक कुमार, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर एम बोबडे, अनीता सिंह, अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग ।

New Posting Of 2 IAS Officer’s: MP में 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना 

IPS Bahuguna Took Charge As SP Ratlam: सिद्धार्थ बहुगुणा ने रतलाम एसपी का पदभार संभाला