10 SAS Officers Attached To Indore Collectorate: राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी कलेक्टर कार्यालय से सलंग्न

908

10 SAS Officers Attached To Indore Collectorate: राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी कलेक्टर कार्यालय से सलंग्न

इंदौर: इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की व्यापक तैयारियां जारी है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय से सलंग्न किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिन अधिकारियों को इंदौर कलेक्टर कार्यालय से 5 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक संलग्न किया गया है उनमें संयुक्त कलेक्टर राकेश शर्मा, श्री सोहन कनास, श्री बिहारी सिंह, श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, श्री नरेंद्र नाथ पांडे तथा श्री कैलाश चंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री पवन बारिया, सुश्री मनीषा वास्कले, श्री जितेंद्र कुमार पटेल तथा श्री आशुतोष गोस्वामी शामिल हैं।