अपहरण व बलात्कार का 10 हजार का ईनामी स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

716

अपहरण व बलात्कार का 10 हजार का ईनामी स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: जिले के रायपुरिया थाने की पुलिस ने अपहरण व बलात्कार के मामले में 13 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
मुखबिर द्वारा रायपुरिया पुलिस को सूचना दी गई की 13 साल से अपहरण व बलात्कार का 10000 ईनामी स्थायी वारण्टी रतना पिता बिजला खराडी निवासी भुरीघाटी का 13 साल बाद गुजरात से सारंगी सुखी महोडी तरफ अपने भाई के लडके के पारिवारिक कार्यक्रम मे सम्मलित होने आया है ।मुखबिर की सुचना पर तुरन्त वरिष्ट अधिकारियों को बताया गया।बिना समय बरबाद किये टीम तैयार की गई एवं दबिश हेतु रवाना हूए।
13 साल से फरार वारण्टी को सुखी महोडी ग्राम से गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा । आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया , सउनि फौदलसिह भदौरिया, प्र.आर. विजय शर्मा , प्र.आर. अविनाश निषाद , प्र.आर. राजु रावत , आरक्षक मुकेश का योगदान रहा।