100 Times Blood Donation: 100 बार रक्तदान करने वाले दिलीप भंसाली का कोटा में हुआ सम्मान

754

100 Times Blood Donation: 100 बार रक्तदान करने वाले दिलीप भंसाली का कोटा में हुआ सम्मान

रतलाम: पिछले 38 वर्षों से लगातार अपने रक्त के कणों को जरूरतमंद मरीजों को देने वाले समाजसेवी दिलीप भंसाली को राजस्थान के कोटा में ‘रक्तदान जीवनदान समिति’ द्वारा आठवें स्थापना दिवस पर हुएं आयोजन में सम्मानित किया गया।

बता दें कि दिलीप भंसाली रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 38 वर्षों से सक्रिय हैं और उनका रक्त ग्रुप B positive है।अभी तक उन्होंने 1 सौ बार रक्तदान किया हैं।

शहर में रक्तदाताओं के एक संगठन के माध्यम से वह जरुरतमंदों को तुरंत रक्त की व्यवस्था करवा देते हैं,इतना ही देश भर में कहीं भी रक्तदान की आवश्यकता होने पर वह अपनी टीम के सदस्यों को भेजकर रक्तदान करवा देते हैं।
इसी बात को लेकर उनका सम्मान अनेक सामाजिक संस्थाओं के मंच पर हों चुका हैं।